Mountaineering: आखिर क्यों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अचानक बिलासपुर की निशा को किया फोन?

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की निशा यादव अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराने की तैयारी कर रही हैं. निशा के पिता एक ऑटो चालक हैं. पहले ही यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह कर चुकी निशा के साहस और मेहनत को अब प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं निशा से संपर्क कर उनकी इस साहसिक यात्रा के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया, जिससे निशा और उनके परिवार में नई उम्मीद जगी है.

मुख्यमंत्री का भरोसा: फीस की चिंता छोड़, लक्ष्य पर ध्यान दो
निशा यादव को उस समय बेहद खुशी और आश्चर्य हुआ जब उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का फोन आया. मुख्यमंत्री ने उनसे वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए और यात्रा के लिए खर्च की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने निशा को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी यात्रा के लिए सभी आवश्यक आर्थिक मदद करेगी.

अचानक मिला मुख्यमंत्री का समर्थन
मुख्यमंत्री का फोन कॉल निशा के लिए चौंकाने वाला पल था. बिना किसी आवेदन या अनुरोध के, मुख्यमंत्री का सीधे संपर्क कर उनकी मदद करने का कदम निशा के लिए बहुत हौसला बढ़ाने वाला साबित हुआ. मुख्यमंत्री ने उनकी यात्रा की तैयारियों के बारे में पूछा और फीस जमा करने की प्रक्रिया को पूरा करने का आश्वासन दिया. इससे निशा भावुक हो गईं और उनकी आंखों में भविष्य के सपनों की चमक लौट आई.

माउंट एलब्रुस से किलिमंजारो तक का सफर
निशा ने माउंट एलब्रुस की फतह के बाद अब अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई का सपना देखा है. निशा का कहना है कि पर्वतारोहण उन्हें रोमांचित करता है और देश का तिरंगा सबसे ऊंची चोटी पर फहराना उनके जीवन का सबसे बड़ा गौरव है. उनका अंतिम लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है.

परिवार की आर्थिक स्थिति बनी थी बाधा
निशा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पिता एक ऑटो चालक हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में इस साहसिक यात्रा को पूरा करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ की हर बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार हमेशा खड़ी है. आर्थिक बाधाएं कभी हौसले को नहीं रोक सकतीं.’

छत्तीसगढ़ की हर बेटी के सपनों के साथ सरकार खड़ी
मुख्यमंत्री के आश्वासन ने न केवल निशा बल्कि पूरे प्रदेश को यह संदेश दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. निशा का यह सफर प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है और उनकी उपलब्धि हर छत्तीसगढ़ी बेटी के लिए एक प्रेरणा बनेगी.

Tags: Bilaspur news, Local18, Womens Success Story

Source link