Success Story: बेसमेंट में 2 लाख से शुरू हुई कंपनी, आज कीमत 500 करोड़

नई दिल्ली. छोटी शुरुआत से भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है, बस हौसला और मेहनत जरूरी है। इसी का उदाहरण हैं ‘बेकिंगो’ (Bakingo) और ‘फ्लावर ओरा’ (Flower Aura) के फाउंडर हिमांशु चावला, शैरी सहगल, और सुमन पात्रा, जिन्होंने अपने जुनून और मेहनत से करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है. तीनों दोस्तों ने कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद गुरुग्राम की बिल्डिंग के एक बेसमेंट से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. शुरुआती निवेश था महज 2 लाख रुपये. लेकिन अपने धैर्य और कड़ी मेहनत के दम पर आज इन्‍होंने बेकिंगो को 500 करोड़ रुपये मूल्‍य वाली कंपनी बना दिया है.

कभी एक बेसमेंट से चलने वाली बेकिंगो के 15 शहरों में 75 किचन हैं. यह अब 200 तरह केक और डेजर्ट बनाती और बेचती है. पिछले साल नवंबर में कंपनी को 130 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. तीनों दोस्तों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज उनकी कंपनी को देशभर में जानी जाती हैं. उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है कि छोटी शुरुआत से भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-  एलन मस्क ने राजा-महाराजाओं को भी पछाड़ा, बने इतिहास के सबसे अमीर आदमी, जानिए कितनी हो गई दौलत

2010 में शुरू किया पहला वेंचर
हिमांशु चावला, शैरी सहगल, और सुमन पात्रा दिल्‍ली की नेताजी यूनिवर्सिटी में साथ पढ़े थे. इन्‍होंने कुछ दिन तक प्राइवेट नौकरी भी की. लेकिन, बाद में तीनों ने नौकरी छोड़कर 2010 में इन्‍होंने अपना पहला वेंचर फ्लोवर ओरा शुरू किया था. इसका काम ऑनलाइन फूल, केक और पर्सनलाइज्‍ड गिफ्ट की सप्‍लाई करना था. 2010 के वेलेंटाइन डे पर फ्लोवर ओरा को बहुत ज्‍यादा ऑर्डर मिले. हिमांशु ने उस दिन दिल्‍ली और एनसीआर में 50 फीसदी ऑर्डर डिलीवर किए, क्‍योंकि उनके पास केवल एक ही कर्मचारी था. उसके बाद ही उन्‍होंने फ्लावर ओरा के साथ बेकरी डिलीवरी के बारे में कुछ अलग करने पर विचार शुरू किया.

2016 में रखी बेकिंगो की नींव
हिमांशु चावला, शैरी सहगल और सुमन पात्रा ने 2016 में की थी. अपनी नई कंपनी के अंतर्गत ही बेकिंगो (Bakingo) नाम से अलग ब्रांड शुरू और ग्राहकों तक फ्रेश केक की सप्‍लाई शुरू कर दी. लोगों को उनके प्रोडक्‍ट बहुत पसंद आए. इसका कारण यह था कि एक तो ताजे थे और ऊपर से कई तरह की वैरायटी भी उपलब्‍ध थी. शहरों में चलने वाली बेकरी 5-10 प्रकार के केक ही बनाती है, जबकि बेकिंगो के पास केक की 200 वैरायटियों हैं. ये कस्‍टमाइज केक भी ग्राहक के ऑर्डर पर बना देती है. अब बेकिंगो दिल्‍ली, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरो के अलावा पानीपत करनाल, रोहतक जैसे छोटे शहरों में भी अपनी सेवाएं दे रही है. गुरुग्राम में कंपनी का 27000 स्‍क्‍वेयर फीट में स्‍टेट आफ द आर्ट सुपर किचन है.

Tags: Business news, Inspiring story, Success Story

Source link