छोड़ दी टाटा की रसूख वाली नौकरी, चंद पैसे से शुरू की कंपनी, आज अरबों में खेलते

Success Story: भारत के सक्सेसफुल स्टार्टअप कल्चर में कई उद्यमियों का योगदान रहा है, जिन्होंने नौकरी छोड़ने का रिस्क लिया और बिजनेस से अपनी अलग पहचान बनाई. ऐसे ही एक शख्स हैं भरत देसाई, जिन्होंने अपनी पत्नी नीरजा सेठी के साथ मिलकर एक मशहूर आईटी कंसलटेंट और आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल की शुरुआत की. खास बात है कि साल 1980 में भरत देसाई ने अमेरिका के मिशिगन में अपने अपार्टमेंट में 2,000 अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ इस साथ कंपनी शुरुआत की. भारत में पले-बढ़े 71 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति भरत देसाई की सक्सेस स्टोरी लाखों युवा उद्यमियों को प्रेरित करने वाली है. साल 1976 में भरत देसाई टाटा समूह की कंपनी टीसीएस में नौकरी के चलते अमेरिका चले गए. इसके कुछ साल बाद उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- कौन हैं शापूर जी पलोन जी? 30 अरब डॉलर का बिजनेस घराना, टाटा परिवार जैसा इनका रुतबा, 150 साल पुराना इतिहास

नौकरी के दौरान आया बिजनेस का आइडिया

भरत देसाई ने आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. अमेरिका में टीसीएस में नौकरी के दौरान भरत देसाई की मुलाकाता नीरजा से हुई. कुछ साल बाद भरत देसाई और नीरजा सेठी शादी के बंधन में बंध गए. नौकरी करते हुए दोनों को आईटी बिजनेस शुरू करने का ख्याल आया. इसके बाद दोनों ने नौकरी छोड़ी और आईटी कंसलटेंट के तौर पर सर्विसेज देने के लिए सिंटेल की शुरुआत की.

खास बात है कि पहले साल ही सिंटेल ने 30,000 अमेरिकी डॉलर की सेल्स की. हालाँकि, 2018 में, फ्रांसीसी आईटी फर्म एटोस एसई ने सिंटेल को 3.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (28690 करोड़ रुपये) में खरीदा लिया. दुनियाभर के अमीरों को गिनती करने वाली मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार, भरत देसाई एक अरबपति व्यवसायी हैं और उनकी रियल टाइम नेटवर्थ 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (13,501 करोड़ रुपये) है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फिलहाल अरबपतियों की सूची में 2111वें स्थान पर हैं. भरत देसाई, अमेरिका के आईटी मार्केट में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, अभिषेक मेहरोत्रा, जय चौधरी और शांतुन नारायण समेत कई दिग्गजों के बीच अपना अहम स्थान रखते हैं.

Tags: American billionaires, High net worth individuals, Success Story

Source link