Success Story: आजकल बच्चे कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद सिर्फ नौकरी ही नहीं करते. कुछ बच्चे अपना बिजनेस शुरू करने की चाहत रखते हैं. कई सारे बच्चों की सक्सेस स्टोरी आए दिन पढ़ने के लिए मिलती है. ऐसे ही एक नौजवान की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं. एमबीए की बड़ी डिग्री लेने के बावजूद उन्होंने नौकरी की राह नहीं चुनी. अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. उनका नाम है दीपायन चौधरी, जो महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं.
ऑर्गेनिक चाय का बिजनेस
दिल्ली के द्वारका निवासी दीपायन चौधरी ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से एमबीए की डिग्री ली. डिग्री लेने के बाद उन्होंने थोड़े दिन अपने अंकल के बिजनेस में काम किया और वहां से सबकुछ सीखने के बाद खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार किया. इसके बाद उन्होंने ऑर्गेनिक चाय और मसालों का बिजनेस शुरू किया.
इसे भी पढ़ें: कमाल है यूपी का युवा किसान, नौकरी छोड़ कर रहा है खेती, कमाई 35 लाख से भी ज्यादा
बड़े ब्रांड्स को देते हैं टक्कर
दीपायन ने मार्केट में बड़े ब्रांड्स को टक्कर देते हुए ऑर्गेनिक टी के अलग-अलग वैरायटी की बिक्री शुरू की. आज वह हर महीने 1 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं. दीपायन की पारिवारिक जड़ें पश्चिम बंगाल और असम से जुड़ी हैं, और यही वजह रही कि उन्होंने चाय का बिजनेस करने का सोचा. वे असम से चाय की पत्तियां मंगवाते हैं और उन्हें बेचते हैं.
खास है बिजनेस आइडिया
दीपायन ने अपने बिजनेस के बारे में बताया कि उन्होंने मार्केट में गहरी रिसर्च के बाद ऑर्गेनिक चाय का बिजनेस शुरू किया. इस बिजनेस में वे कई तरह की चाय की पत्तियां बेचते हैं, जैसे जिंजर टी, इलायची टी, लेमन टी और उनकी सबसे खास ऑरेंज टी, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. दीपायन का कहना है कि उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत भी मार्केट के मुकाबले कम रखी है, जिससे कम समय में ही उन्हें अच्छे रिस्पांस मिले हैं.
Tags: Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 17:44 IST