कभी इंटर्न बनने के लिए गिड़गिड़ाए थे, अब उसी कंपनी के बनेंगे सीईओ, मिलेंगे 225 करोड़!

नई दिल्ली. एलियट हिल 14 अक्टूबर को नाइकी के नए सीईओ के रूप में जॉन डोनाहो का स्थान लेंगे. नाइकी में 32 साल की लंबी सेवा देने वाले हिल को अब कंपनी की घटती बिक्री और कंज्यूमर्स की रूचि को फिर से जीवित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हाल के महीनों में ऑन (On) और डेकर्स (Decker’s) होका जैसा नए ब्रांड्स ने बाजार में नाइकी की हिस्सेदारी को ठेस पहुंचाई है.

हिल ने एक बयान में कहा, “नाइकी हमेशा से मेरी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, और मैं इसे एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए तैयार हूं. मुझे इस उद्योग में सर्वश्रेष्ठ के साथ 32 साल तक काम करने का सौभाग्य मिला है और मैंने इस कंपनी को उस जादुई स्थान पर पहुंचाने में मदद की है जहां ये आज है.” हिल की सफलता की कहानी नाइकी के इंटर्न के रूप में 1988 में शुरू हुई थी. इंटर्न के रूप में शुरुआत करते हुए उन्होंने 2020 में कंपनी केके पद से रिटायरमेंट ली. उन्होंने इस सफर के अपने हर पड़ाव के बारे में लिंक्डिन पर अपने वर्क एक्सपीरिएंस में बताया है. इसलिए उनका लिंक्डिन प्रोफाइल भी चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने शुरुआत से अंत तक सिर्फ नाइकी को ही अपनी सेवाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें- गोवा वाले बीच पर भूल जाओ शादी का प्लान, समंदर किनारे बहुत महंगे पड़ेंगे सात फेरे, इतना बढ़ एक दिन का किराया

6 महीने तक किया तंग
पिछले साल दिसंबर में FORTitude नामक पॉडकास्ट में हिल ने अपने संघर्ष के बारे में बात की थी. यहां उन्होंने बताया था कि उन्होंने नाइकी में इंटर्न की जॉब पाने के लिए कंपनी के एक अधिकारी को 6 महीने तक परेशान किया था. एलियट ने उस अधिकारी से कहा था कि उनकी क्लास के सभी छात्रों के पास जॉब है बस उनके पास नहीं. तब जाकर उन्हें इंटर्न के तौर पर कंपनी में जगह मिली थी. नाइक में अपनी यात्रा के दौरान, हिल ने विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाया, जिसमें 1998 में “डायरेक्टर, टीम स्पोर्ट्स डिवीजन” का पद शामिल है. 2013 में उन्हें “प्रेसिडेंट, जियोग्राफीज एंड सेल्स” के रूप में पदोन्नति मिली और 2020 में वह कंज्यूमर एंड मार्केटप्लेस के प्रेसिडेंट के पद से रिटायर हुए.

वापस लौटने के लिए कितान पैसा
फॉर्च्यून के अनुसार, नाइकी ने एलीयट हिल को वापस लाने के लिए $27 मिलियन डॉलर (225 करोड़ रुपये) के पैकेज की पेशकश की है. इसमें $7 मिलियन की इक्विटी और कैश रिवॉर्ड शामिल हैं. इसके अलावा, हिल को $20 मिलियन तक का कैश और स्टॉक रिवॉर्ड और दिया जा सकता है लेकिन यह उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा.

Tags: Business news, Success Story

Source link