मजदूरी कर पालना पड़ता था 30 लोगों का पेट, फिर इस शख्स से शुरू किया सिल्क का कारोबार, अब 25 लाख से अधिक है कमाई

Chanderi Silk Saree And suit Makingमध्य प्रदेश के चंदेरी के रहने वाले घनश्याम आदिवासी चंदेरी सिल्क का कारोबार करते हैं. घनश्याम आदिवासी ने बताया कि पहले उनका परिवार मजदूरी का काम किया करता था. फिलहाल चंदेरी सिल्क की साड़ियां और उसका सूट बनाते हैं और सालाना 20 से 25 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है.

Source link