नई दिल्ली. देश में ज्यादातर लोग किसी कंपनी के नाम के आधार पर ब्रांड को देशी या विदेशी मान लेते हैं. हालांकि कंपनियों का नाम देखकर देशी या विदेशी ब्रांड समझना आसान नहीं है. हेवल्स, रैनबैक्सी फार्मास्यूटिकल्स, ओयो आदि ऐसे ब्रांड हैं जिसे पढ़कर लोग अनुमान लगाते हैं कि ये विदेशी ब्रांड होंगे. इनके नाम भले विदेशी लगता हो, लेकिन ये भारतीय कंपनी हैं.
Havells
हेवल्स (Havells) आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. ‘हवेली राम गांधी’ के नाम से हेवल्स का सफर शुरू हुआ था. हेवल्स ब्रांड की शुरुआत एक स्कूल टीचर कीमत राय गुप्ता ने की. वह पंजाब से दिल्ली आए और बिजली का कारोबार शुरू किया. वह हवेली राम गांधी के डिस्ट्रीब्यूटर थे. बाद में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हवेली राम गांधी को कीमत राय ने खरीद लिया. इस तरह हवेली राम गांधी बन गया कीमत राय गुप्ता का हेवल्स.
OYO
अक्सर लोग OYO होटल बुक करते हैं, रुकते हैं लेकिन फिर भी उन्हें यह फुल फॉर्म नहीं पता होता है. होटल बुकिंग साइट OYO का फुलफॉर्म ऑन योर ओन है. OYO के फाउंडर और मालिक रितेश अग्रवाल ने शुरुआत में इसका नाम ‘ओरावल’ रखा था.
AND
कभी 2 सिलाई मशीन से शुरुआत करने वाली अनीता डोंगरा ने संघर्ष करते हुए करोड़ों का फैशन ब्रांड एंड (AND) खड़ा कर दिया.
Ranbaxy
दवा बनाने वाली देश की मशहूर कंपनी रैनबैक्सी की शुरुआत रणबीर सिंह और गुरबक्श सिंह ने 1937 में की थी. इसे हाल ही में सन फार्मा ने खरीद लिया है. रैनबैक्सी के पूर्ण अधिग्रहण का यह डील करीब 19 हजार करोड़ रुपये (3.2 अरब डॉलर) में हुआ है. डील के मुताबिक, जापानी कंपनी दाइची सान्क्यों सन फार्मा में 9 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी.
Tags: Business news, Retail company
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:49 IST