गजब के निशांची! धायं-धायं लगाया गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज पर निशाना, जीते 18…

हजारीबाग. झारखंड के देवघर में आयोजित 14 झारखंड शूटिंग चैंपियनशिप में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा दिखाया हैं. जिले के 18 खिलाड़ियों ने इसमें मेडल अपने नाम किया है. इसमें 6 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 500 से अधिक शूटर्स प्रतिभागी बने थे.

इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले बब्लू कुमार बताते है कि वह पिछले कई सालों से शूटिंग प्रतियोगता में भाग ले रहे है. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग हजारीबाग के आकाश शुटिंग स्पोर्ट्स क्लब से पूरा किया है. इस टूर्नामेंट में खेल कर काफी कुछ सीखने को मिला. वहां नेशनल स्तर के कोच ने काफी गुण सिखाया. के वह पहले भी कई टूर्नामेंट मेडल जीत चुके है. वह आगे चल कर ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतना चाहते है.

क्या कहती है गोल्ड मेडलिस्ट शूटर सृष्टि 
वहीं गोल्ड मेडल जीते सृष्टिगुप्ता कहती है. उन्हे बचपन से ही शूटिंग में रुचि थी. जिस कारण वह गांव से शहर आकर यहां ट्रेनिंग कर रही है. यहां वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी संदीप कुमार से आकाश शुटिंग स्पोर्ट्स क्लब में ट्रेनिंग ले रही है. आगे चल कर वह अंतराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की खिलाड़ी बनाना चाहती है. इसके लिए अभी से ट्रेनिंग में जुड़ी हुई है.

देश में छा रहे हैं हजारीबाग के शूटर
इन बच्चों के कोच संदीप कुमार बताते है कि हजारीबाग के बच्चे लगातर देश स्तर की प्रतियोगता में अपना जलवा बिखेर रहे है. शूटिंग के माध्यम से जहां बच्चे मेडल जीत कर नाम रोशन कर रहे है. आगे चलकर इन्ही में कोई बच्चा ओलंपिक खेलों में भारत का नाम रौशन करेगा. जो शूटिंग सीखने के बाद डिफेंस लाइन में जाना चाहेंगे यह उनके लिए भी मददगार साबित होता है.

इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों में शिखा राणा, सृष्टिगुप्ता, सृष्टि बाला और मनीष सिंह शामिल है. सिल्वर में बबलू कुमार, रूपा कुमारी, सृष्टि शंकर, प्रेमचंद मेहता और खुशबू रानी शामिल है. कांस्य पदक में रूपा कुमारी और शोभा रानी शामिल है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Success Story

Source link