नई दिल्ली. भारत की एविएशन इंडस्ट्री में जहां कई कंपनियां संघर्ष कर रही हैं, वहीं इंडिगो ने अपनी जगह इतनी मजबूती से बनाई है कि पिछले कई वर्षों से यह लगातार मुनाफा कमा रही है. इंडिगो की सफलता का राज उसकी अनूठी रणनीति और कम लागत वाला बिजनेस मॉडल में छिपा है, जिसने इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से बहुत आगे कर दिया है.
इंडिगो की सबसे बड़ी खासियत इसका लो-कॉस्ट कैरियर (LCC) मॉडल है. कंपनी ने शुरू से ही किफायती हवाई सफर का सपना पूरा करने पर जोर दिया, ताकि आम लोग भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सकें. जैसे जनसाधारण में एसी या स्लीपर कोच नहीं होते वैसे ही इंडिगो के पास बिजनेस क्लास नहीं है. इसमें केवल इकोनॉमी क्लास ही होती है. लेकिन इसके बावजूद इसे बिजनेस यात्रियों के बीच भी खूब पसंद किया जाता है. इसका कारण है इसकी उच्च समयबद्धता और सरल सेवा. हालांकि, खबरे हैं कि नवंबर से इंडिगो बिजनेस क्लास ऑफर करेगी.
ये भी पढ़ें- हो गया ऐलान! इस तारीख को खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ? ये रहीं सारी डिटेल
सेल एंड लीजबैक मॉडल
इंडिगो का एक और बड़ा कदम उसका “सेल एंड लीजबैक” मॉडल है, जिसके तहत कंपनी नए विमानों को खरीदकर उन्हें लीज पर देती है. इससे कंपनी को तुरंत नकदी मिल जाती है और विमानों के रखरखाव और मूल्य ह्रास का बोझ कम हो जाता है. इस मॉडल से इंडिगो ने हर विमान पर 4-5 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है, जिससे वित्तीय स्थिरता बनी रहती है.
तीन मुख्य स्तंभ
इंडिगो ने अपनी सफलता को तीन मुख्य स्तंभों पर टिका रखा है – किफायती किराए, समय पर उड़ानों की सुनिश्चितता, और बिना झंझट का अनुभव. इंडिगो अतिरिक्त सेवाओं के लिए बिना झिझक शुल्क लेती है, और मुफ्त भोजन जैसी सुविधाएं नहीं देती, जिससे इसकी लागत नियंत्रण में रहती है.
प्रतिस्पर्धा से आगे
इंडिगो के पास भारत की घरेलू विमानन बाजार में 52.7% की हिस्सेदारी है, जो इसके शीर्ष पांच प्रतिस्पर्धियों की संयुक्त हिस्सेदारी से भी अधिक है. जहां स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गोएयर जैसे खिलाड़ी नुकसान झेल रहे हैं, इंडिगो लगातार मुनाफे में है. 2015 में जब जेट एयरवेज को 2097 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और स्पाइसजेट को 687 करोड़ का, तब इंडिगो ने 1300 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
भविष्य की चुनौतियां और अवसर
भविष्य में इंडिगो को अपनी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने के लिए नए अवसरों को तलाशना होगा. भारतीय एयर फ्रेट उद्योग का तेजी से विकास हो रहा है, और इंडिगो इस क्षेत्र में भी कदम रख सकती है. साथ ही, इंडिगो को अपनी गतिविधियों में कार्बन फुटप्रिंट कम करने की दिशा में भी काम करना होगा. इंडिगो ने अपनी वित्तीय दक्षता और सरल रणनीतियों से एक ऐसा व्यवसाय मॉडल खड़ा किया है, जिसे दोहराना अन्य कंपनियों के लिए मुश्किल है. इस अनोखे मॉडल ने इंडिगो को लंबे समय तक लाभकारी बनाए रखा है, और इसके उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें कायम हैं.
Tags: Business news, Indigo Airlines
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 19:29 IST