कोरोना और यूट्यूब ने बनाया हुनरमंद, सीखा हैंडमेड ज्वेलरी बनाना, अब खूब डिमांड

जमशेदपुर. कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया थम गई थी, कई लोगों के पास न तो काम था और न ही कोई नया आइडिया. ऐसे में जमशेदपुर की अलका लकड़ा ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए कुछ अनोखा किया. उनके पति की नौकरी चली गई थी, घर की हालत खराब थी, और उनके दो छोटे बच्चे भी थे. इस कठिन समय में उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से ऑक्सिडाइज्ड और सिल्वर रिप्लिका ज्वेलरी बनाने का तरीका सीखा. धीरे-धीरे उन्होंने अपने कौशल को निखारा और नए-नए डिज़ाइन तैयार करने लगीं.

एक कदम और परिवार के लिए संजीवनी
अलका का यह कदम उनके परिवार के लिए संजीवनी साबित हुआ. शुरू में उन्होंने छोटे स्तर पर काम शुरू किया, लेकिन चार साल के भीतर उनका काम इतना फैल गया कि आज उन्हें पूरे भारत से ऑर्डर मिलने लगे हैं. उनकी ज्वेलरी कलेक्शन में ऑक्सिडाइज्ड और सिल्वर रिप्लिका से बने विभिन्न आभूषण शामिल हैं. जैसे नेकलेस, मांगटीका, इयररिंग्स, फिंगर रिंग्स, नथुनिया और ब्रेसलेट. यह ज्वेलरी न सिर्फ देखने में आकर्षक होती है, बल्कि इसे मेंटेन करना भी बेहद आसान है. जब भी आप बाहर से आएं, बस इसे एक साफ कपड़े से पोंछ लें.

सस्ता और कीफायती
अलका की ज्वेलरी का खास पहलू यह है कि यह सस्ती होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है. उनकी ज्वेलरी की कीमतें 200 रुपए से 800 रुपए तक होती हैं, जिससे हर वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं. अगर कोई ऑर्डर करना चाहता है, तो वह 9836572914 नंबर पर संपर्क कर ऑल ओवर इंडिया डिलीवरी प्राप्त कर सकता है. अलका की यह सफलता दिखाती है कि मुश्किल समय में भी सही दिशा और दृढ़ निश्चय से नई शुरुआत की जा सकती है.

Tags: Jamshedpur news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Success Story

Source link