06
अगरबत्ती निर्माण की कुल लागत लगभग ₹8,000 आती है, जिसमें ₹6,000 रॉ-मैटेरियल और ₹2,000 मजदूरी शामिल है. उत्पाद की बिक्री से ₹11,000 तक की आमदनी होती है, जिससे प्रति दिन ₹3,000 तक की बचत होती है. यहां काम करने वाली महिलाओं को प्रतिदिन ₹200 से ₹300 तक की कमाई होती है, और महीने में चार दिन छुट्टी होती है.