पति खोया, हौसला नहीं! मेहनत से अपने पैरों पर हुईं खड़ी, रौशन किया अपना भविष्य

पति की आकस्मिक मृत्यु और ससुराल वालों की प्रताड़ना के बावजूद, हाजीपुर की ज्योति कुमारी ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया. जहां जिंदगी ने उन्हें अंधेरे में धकेलने की कोशिश की, वहीं उन्होंने खुद अपने दम पर उजाले की राह बनाई. अपने बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत से उन्होंने मोमबत्ती उद्योग खड़ा किया. इससे उन्होंने न सिर्फ अपने लिए बल्कि कई महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए. ज्योति की ये प्रेरणादायक कहानी हमें बताती है कि कठिनाइयों के आगे झुकना नहीं, बल्कि उनका सामना करना ही असली जीत है.

Source link