म्यूचुअल फंड के जाने-माने शख्स की कहानी, कभी मिलता था ₹50 स्टाइपेंड, अब मिलती है 15 करोड़ सैलरी

नई दिल्ली. कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund) के एमडी और सीईओ निलेश शाह हैं. उनकी कहानी संघर्ष और शिक्षा की ताकत को दर्शाती है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कलबादेवी की चॉल में संघर्ष भरा जीवन बिताने वाले शाह को कभी 50 रुपये की स्टाइपेंड मिलती थी लेकिन आज उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए जानते हैं निलेश शाह की सफलता की कहानी.

कुशल लोढ़ा के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने जिंदगी से जुड़ी कहानी बताई. शाह के पिता एक मिल मजदूर थे. जब निलेश बहुत छोटे थे, तब उनके पिता की मौत हो गई. इन बाधाओं के बावजूद शाह के स्कूल के प्रिंसिपल ने उनकी क्षमता देखी और उनकी फीस वहन करने की पेशकश की. उनकी मां ने निलेश को हमेशा प्रेरित किया कि शिक्षा ही हर मुश्किल का समाधान है. 250 वर्ग फुट के कमरे में रहते हुए मां का सपोर्ट मिलता रहा.

CA फाइनल में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल
निलेश ने एमबीए के बजाय सीए करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां भी निभानी थीं. उन्होंने एक कंपनी में आर्टिकलशिप शुरू की, जहां शुरू में महज 50 रुपये स्टाइपेंड मिलता था. बाद में उनके मेंटर प्रफुल्ल भाई ने स्टाइपेंड को बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया. इस मदद से निलेश पढ़ाई पर ध्यान दे पाए और सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की.

4 लाख करोड़ की म्यूचुअल फंड कंपनी के कारोबार का जिम्मा
रिपोर्ट के मुताबिक, निलेश शाह की सालाना सैलरी 15.78 करोड़ रुपये है और 4 लाख करोड़ की म्यूचुअल फंड कंपनी कोटक म्यूचुअल फंड का कारोबार संभाल रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 17:58 IST

Source link