लंदन में लाखों की नौकरी छोड़ बिहार में शुरू किया ये काम, टर्नओवर करोड़ों में

सफलता उन्हीं को मिलती है जो जोखिम लेने से नहीं डरते. कुछ ऐसा ही करके दिखाया है मिथिला के बेटे मनीष ने. साल 2008-09 की बात है जब वह लंदन की एक बड़ी कंपनी में बड़े अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.

पैकेज भी लाखों में था लेकिन जब भी अपने गांव मधुबनी आते थे तो वापस जाने का मन नहीं करता था. अपने गांव के आसपास होने वाले मखाना की खेती में मनीष को भविष्य का इंटरनेशनल ब्रांड दिख गया. उन्होंने बड़ी सैलरी वाली नौकरी छोड़ अपने गांव की इस उत्पाद को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने की ठानी.

मिथिला नेचुरल्स नाम से कंपनी की नींव पड़ी और आज देखते ही देखते यह कंपनी 32 करोड़ की ज्वाइंट टर्नओवर करने वाली ब्रांड बन गई. उन्होंने मखाना के अलग-अलग प्रोडक्ट को देश-विदेश तक पहुंचाया साथ ही मिथिला के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दिया है.

20 रुपए से 5000 तक के हैं प्रोडक्ट

मनीष आनंद की मिथिला नेचुरल्स एक ऐसा ब्रांड है जो मखाना से अलग-अलग उत्पाद तैयार करती है. इसमें नेचुरल मखाना, कूकीज, इंस्टैंट बनने वाली मखाना खीर, आटा, मखाना शेक, सहित दर्जनों उत्पाद हैं.

इनकी कीमत मात्र 20 रुपए से शुरू होकर 5000 रुपए तक जाती है. सभी उत्पादों का निर्माण मधुबनी जिले के अरेर में किया जाता है. फाउंडर मनीष बताते हैं कि फिलहाल मिथिला नेचुरल्स के साथ 150 से 200 लोग जुड़कर अपना घर चला रहे हैं. मिथिला नेचुरल्स के प्रोडक्ट को देश में ही नहीं विदेशों में भी भेजी जाती है. ऑनलाइन खरीदारी के लिए मिथिला नेचुरल्स के वेबसाइट पर जा सकते हैं.

लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया था कंपनी

फाउंडर मनीष बताते हैं कि मखाना को लेकर उनका जुड़ाव बचपन से था. जब भी गांव आता थे तो मखाना की खेती होते देखा  करते थे. वहीं से यह ख्याल आया कि मिथिला के किसानों के लिए कुछ किया जाए. इसीलिए नौकरी छोड़ गांव आ गए. इस तरह से शुरुआत हुई मिथिला नेचुरल्स की. आज इसके कई प्रोडक्ट बाजार में हैं. 10 से भी ज्यादा को-ब्रांड्स हैं. सब मिलाकर करीब 32 करोड़ रुपए का टर्नओवर है.

Tags: Agriculture, Local18

Source link