इंदौर: मध्य प्रदेश का स्वच्छ शहर इंदौर भी इनोवेशन में लगातार नए नए प्रयोग कर रहा है, ताकि वह देश दुनिया में अपनी खास पहचान बना सके. हाल ही में इंदौर के एक युवा ने भी एक ऐसा ही इनोवेशन किया है. जिसे विदेश में इंदौर द्वारा रिप्रेजेंट किया जाएगा.
दरअसल, इंदौर के नमन मुनोत सैन फ्रांसिस्को में दुनियाभर के टेक्नोलॉजी के दिग्गजों और स्टार्टअप के सामने अपने एआई इनोवेशन को पेश करेंगे. सैन फ्रांसिस्को में 12 से 24 सितंबर तक होने जा रहे टेक्नोलॉजी क्षेत्र के सबसे बड़े इवेंट ड्रीमफोर्स में वे शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही उन्हें फ्लोरिडा ड्रीमिन इवेंट में भी अपनी टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए निमंत्रण मिला है. नमन द्वारा तैयार किए गए एआई इनोवेशन के लिए उन्हें यहां जाने का मौका मिल रहा है.
बनाया इनोवेटिव एआई
नमन के मुताबिक़ उन्होंने ऐसा इनोवेटिव एआई बनाया है. जिसमें लाखों फाइल्स को एक साथ पढ़कर कुछ ही मिनट में सिस्टम में स्टोर किया जा सकता है. इस इनोवेशन का उपयोग वीएफएस ग्लोबल और अमेरिका की कुछ बैंक कर रही है. यह पूरी तरह से डाटा को सुरक्षित रखता है. कंप्यूटर फाइल्स को रीड करने के साथ ही हैंड राइटिंग यानी डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन को भी रीड करता है. इसलिए यह एआई काम को आसान बना देता है.
इंदौर से पहला एआई प्रोजेक्ट जो विदेश में होगा प्रजेंट
नमन ने बताया कि बिट्स पिलानी में बीटेक करने के दौरान सीनियर ने टेक्नोलॉजी का स्टार्टअप लांच किया गया था. उनके साथ जुड़कर समय बचाने वाले एआई पर काम कर रहा हूं. यह पहली बार है कि इंदौर से किसी आई को विदेश में अपना प्रोजेक्ट दिखाने का मौका मिल रहा है.
Tags: Indore news, Local18, Mp news, Success Story, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 19:50 IST