पेंटिंग में दिखता है दाढ़ी के बालों का जादू,जीते 23 अवार्ड, पूरी दुनिया कायल

कंगड़ा. बचपन से ही प्रतिभा के धनी मुकेश थापा ने चौथी कक्षा से पेंटिंग करना शुरू कर दिया था. उनकी पेंटिंग सबसे अलग होने के चलते परिवार के साथ टीचर्स और सहपाठियों का भी उन्हें प्रोत्साहन मिलने लगा. ऐसे में मुकेश ने इसी फील्ड में करियर बनाने का मन बना लिया. मुकेश ने पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. वो हर दिन लगातार प्रेक्टिस के दम पर मुकेश ने वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार के रूप में नाम कमाया है. शौकिया तौर पर शुरू की गई पेंटिंग को मुकेश ने प्रोफेशन में बदल लिया है.

मिल चुका है 23 अवार्ड
मुकेश थापा अब तक 23 अवार्ड जीत चुके हैं. यह अवार्ड उन्हें यूएस की तरफ से मिले हैं. मुकेश ने कला कल्चर समाज हर पहलू पर अपनी पेंटिंग के रंग बिखरे हैं. पूरी दुनिया में बेहतरीन 75 फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की हैं. ये प्रतियोगिता संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रीचेसन 75 इंटरनेशनल आर्ट कॉम्पिटिशन के बैनर तले आयोजित की गई थी, जिसमें दुनिया के सबसे बैस्ट आर्टिस्टों को फाइनल सूची में चयनित किया जाता है.

इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के तमाम देशों के पेटिंग आर्टिस्टों की ओर से हिस्सा लिया गया था और इसमें भारत की ओर से धर्मशाला निवासी इकलौते पेंटिंग आर्टिस्ट मुकेश थापा ने फाइनल सूची में जगह बना ली है. जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कनाडा, अमेरिका, इटली मलेशिया, ग्रीस, जर्मनी समेत कई देशों के कलाकारो ने भाग लिया था और प्रतियोगिता में करीब 75 पेंटिंग आर्टिस्ट फाइनल सूची में चयनित किए गए हैं.

भारत की ओर से फाइनल में टॉप 75 पेंटिंग्स में 
भारत की ओर से फाइनल में टॉप 75 पेंटिंग्स में मुकेश थापा की पेंटिंग को चुना गया है. इस प्रतियोगिता का टॉपिक लैंडस्केप, सीस्केप और आर्किटेक्चर पर आधारित था. जिसमें मुकेश थापा हर लिहाज से इस प्रतियोगिता के जजिस की कसौटी पर खरा उतरे हैं. उन्होंने मुकेश थापा की पेंटिंग को सराहते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय द बैस्ट पेंटर अवार्ड से सम्मानित किया है.

मुकेश की मानें तो वर्ष 2022 में मिलने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का उनका ये पहला अवार्ड है. इस अवार्ड को मिलाकर मुकेश थापा ने अब तक अमेरिका से 22 अवार्ड जीते हैं. हालांकि अभी इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित होगा. हिमाचली कलाकार मुकेश थापा ने अपनी कला के बलबूते पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. मुकेश थापा का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचना ही मेरे लिए और मेरे देश के लिए गर्व की बात है.

Tags: Ajab Gajab news, Himachal news, Kangra News, Local18, Success Story

Source link