Success Story: गूगल में सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, एडोबी में शांतनु नारायण, आईबीएम में अरविंद कृष्णा तो कुछ चुनिंदा नाम हैं, जो दुनिया की सबसे टॉप कंपनियों में टॉप की पोस्ट पर विजारमान हैं. इसी लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है पाम कौर (Palm Kaur) का. पाम कौर को हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (HSBC) की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है. भारतीय मूल की पाम कौर के पास फाइनेंशियल सर्विस क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है. एक उपलब्धि ये है कि पाम कौर एचएसबीसी के 160 सालों के इतिहास में पहली महिला सीएफओ होंगी.
कंपनी ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी ने बताया है कि पाम कौर को कंपनी का सीएफओ नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. वे 1 जनवरी 2025 को ये पदभार संभालेंगी. कंपनी में CFO की पोस्ट फिलहाल अस्थायी तौर पर जॉन बिंघम संभाल रहे हैं. सैलरी और भत्ते के तौर पर पाम कौर को सालाना करीब 21 करोड़ रुपये मिलेंगे. बोनस इसके ऊपर होगा और वह भी काफी ज्यादा है, जिसकी डिटेल इसी आर्टिकल में नीचे दी गई है.
11 साल में तीन प्रमोशन
लंदन में अपने पति के साथ रह रही पाम कौर ने 2013 में HSBC के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह कंपनी में ऑडिट डिपार्टमेंट की प्रमुख के रूप में जुड़ीं और पिछले 11 सालों में तीन बार प्रमोशन पाते हुए HSBC की ग्रुप चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस ऑफिसर बनीं. पाम कौर की यह नई नियुक्ति HSBC के हालिया नेतृत्व में हुए एक और बड़े बदलाव के बाद हुई है, जब जुलाई 2024 में पूर्व सीएफओ जॉर्ज एल्हेदेरी को HSBC ग्रुप का सीईओ नियुक्त किया गया था.
HSBC ने अपने बिजनेस के ढांचे में भी अहम बदलाव किए हैं. इसके तहत इंग्लैंड (यूके) और हांगकांग को छोड़कर अन्य देशों के कमर्शियल बैंकिंग ऑपरेशन्स को ग्लोबल बैंकिंग और मार्केट बिजनेस के साथ एकीकृत किया जा रहा है. इस बदलाव के साथ पाम कौर की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.
बोलता है पाम कौर का अनुभव
पंजाब यूनिवर्सिटी, भारत से बी.कॉम ऑनर्स और फाइनेंस में MBA की पढ़ाई करने वाली पाम कौर को लगभग 40 साल का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत Ernst & Young (EY) में चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने सिटीबैंक (Citibank) के इंटरनल ऑडिट विभाग से अपने सफर को जारी रखा.
एचएसबीसी में शामिल होने से पहले पाम कौर ने सिटीबैंक में 15 साल से अधिक का समय बिताया. इसके बाद उन्होंने लॉयड बैंकिंग ग्रुप (Lloyd Banking Group) में कंप्लायंस और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग की ग्रुप चीफ के रूप में काम किया. इसके अलावा, उन्होंने RBS (रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड) में 4 साल तक सीएफओ और सीओओ (रिस्ट्रक्चरिंग एंड रिस्क डिवीजन) के तौर में अपनी सेवाएं दीं.
2011 में पाम कौर ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) में ग्लोबल हेड ऑफ ग्रुप ऑडिट बनीं, जहां उन्होंने 2013 तक काम किया. इसके बाद, HSBC में अपनी यात्रा शुरू करते हुए उन्होंने 11 साल से अधिक समय तक ऑडिट और कंप्लायंस में योगदान दिया. अब वे कंपनी की पहली महिला CFO बनने के लिए तैयार हैं.
60 साल की आयु में तकनीक से प्यार
पाम कौर फिलहाल 60 वर्ष की हैं. इस उम्र के लोगों को आमतौर पर ‘टेक्नोलॉजी में माहिर’ नहीं माना जाता. लेकिन कौर ने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि कैसे वह बदलते समय के साथ अपने आपको भी बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, “हमारे जीवन में बहुत सी चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती हैं, लेकिन जो चीज़ हमारे हाथ में है, वो है कि हम आगे क्या सीखते हैं. हमारे चारों ओर की दुनिया पहले से कहीं अधिक तेज़ी से बदल रही है. हम सभी को एक डायनामिक कल्चर के हिसाब से ढलने और भविष्य के लिए खुद को भी तैयार रखने की आवश्यकता है.”
पाम कौर की सैलरी और बोनस
HSBC में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में पाम कौर को कितना वेतन और कितना बोनस मिलेगा, इस पर भी एक नजर डाल ही लीजिए. वार्षिक आधार पर उनका वेतन 803,000 पाउंड (करीब 8.12 करोड़ रुपये) होगा. इसके अलावा, उन्हें 1,085,000 पाउंड (करीब 10.97 करोड़ रुपये) का एक निश्चित वेतन भत्ता और 80,300 पाउंड (करीब 81 लाख रुपये) का पेंशन भत्ता भी मिलेगा. कुल मिलाकर उन्हें सालाना लगभग 21 करोड़ रुपये सैलरी और भत्ते के तौर पर मिलेंगे.
सैलरी के साथ-साथ पाम कौर को एक वार्षिक बोनस (discretionary variable pay) पाने का भी मौका मिलेगा, जिसमें उनके आधार वेतन का 215 फीसदी तक का सालाना इंसेटिंव अवार्ड (annual incentive award) और 320 फीसदी तक का लॉन्ग टर्म इनिशिएटिव अवार्ड (long-term incentive award) शामिल होगा. यानी उनके कुल वेतन का यह हिस्सा उनकी खुद की परफॉर्मेंस और कंपनी के मुनाफे पर निर्भर करेगा, जिससे उनका कुल पारिश्रमिक काफी बढ़ सकता है.
Tags: Business news, Success Story, Success tips and tricks, Successful business leaders, Successful businesswoman, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 11:14 IST