हुरून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार राधा वेम्बू की नेट वर्थ 47,000 करोड रुपये है. वह मल्टीनेशनल टेक फर्म जोहो कॉर्पोरेशन (Zoho) की को-फाउंडर हैं. वे जोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू की बहन हैं.
नई दिल्ली. भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई महिला उद्यमियों ने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से एक बड़ा नाम कमाया है. आपने सावित्री जिंदल, फाल्गुनी नायर और किरण मजूमदार शॉ के बारे में तो सभी लोग जानते हैं. लेकिन, हुरून इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) में भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला का खिताब पाने वाली राधा वेम्बू के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, वेम्बू की नेटवर्थ 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वह मल्टीनेशनल टेक फर्म जोहो कॉर्पोरेशन (Zoho) की को-फाउंडर हैं. वे जोहो के को-फाउंडश्र श्रीधर वेम्बू की बहन हैं. बेशुमार संपत्ति होने के बावजूद सादगी से जीवन जीने वाली राधा वेम्बू एक ऐसी महिला उद्यमी हैं जो लाखों भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं.
राधा और श्रीधर वेम्बु के पिता मद्रास हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर थे. बेहद मध्यवर्गीय परिवार से निकलकर राधा वेम्बू और श्रीधर वेम्बू ने अपनी खास पहचान बनाई. राधा वेम्बू का जीवन इस बात का प्रमाण है कि सादगी से भी सफलता की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. वे उन सभी लोगों के लिए एक आदर्श है जो जिंदगी में मेहनत के दम पर कुछ पाना चाहते हैं. हुरून लिस्ट में राधा वेम्बू के बाद नायका की फाल्गुनी नायर और अरिस्ता नेटवर्क्स की जयश्री उलाल का नाम आता है.
ये भी पढ़ें- जीवन बीमा करवा रखा है या लेना है तो आ रही है खुशखबरी, सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान
आईआईटी मद्रास से पढी हैं राधा
राधा वेम्बू का जन्म एक मध्यमवर्गीय फैमिली में साल 1972 में हुआ था. उन्होंने आईआईटी मद्रास से (IIT Madras) इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. श्रीधर वेम्बू ने राधा वेम्बू और टोनी थॉमस के साथ मिलकर जोहो कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी. राधा ने 1997 से कंपनी के दैनिक कार्यों में भाग लेना शुरू किया था. राधा कंपनी की सबसे बड़ी स्टेक होल्डर है और उनके पास कपंनी में 47 फीसदी हिस्सेदारी बताई जाती है. जोहो एक मल्टीनेशनल कंपनी है और क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर, टेक (Tech) और इंटरनेट वेब (Web) से जुड़े टूल्स तैयार करती है. ये सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन मुहैया कराती है.
इन कंपनियों को भी संभालती हैं राधा
जोहो दुनिया के टॉप-5 बिजनेस ईमेल सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से एक है. राधा वेम्बू Zoho के अलावा वह दो और कंपनियों की भी जिम्मेदारी संभालती हैं. इनमें पहली जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड हैं. इनमें दोनों ही कंपनियों में राधा वेम्बू डायरेक्टर हैं.
Tags: Business news, Success Story, Successful businesswoman, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:34 IST