रांची. अमूमन 60 प्लस लोग या तो सत्संग करते हैं या फिर आराम. लेकिन, रांची की रहने वाली शारदा अब भी अपने बिजनेस को संभाल रही हैं. मां के सिखाए गए गुणों का इस्तेमाल कर वह 63 की उम्र में बखूबी हाउसवाइफ के साथ बिजनेस वुमन का भी फर्ज अदा कर रही हैं. शारदा ने Local 18 को बताया कि मैं 30 साल से खुद का बुटीक चला रही हूं. मेरी मां ने मुझे कढ़ाई सिखाई थी. मैंने इसी को अपनी ताकत बनाया और अपने सपने पूरे किए. पहले मैं सिर्फ अकेले काम करती थी. ऑर्डर बढ़े तो अब 2 कारीगर भी मेरा हाथ बंटाते हैं.
करती हैं खूबसूरत कढ़ाई
शारदा बताती हैं कि उनके पास कढ़ाई किया खूबसूरत हैंडबैग देखने को मिलेगा, जो कपड़ों से बना होता है. उस पर फ्लोरल डिजाइन या आप जैसा चाहे, वैसा कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. इसके अलावा, हम डिजाइनर कढ़ाई वाला मास्क भी रखते हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत और यूनिक होता है. इसके अलावा लड्डू गोपाल की पोशाक भी बनाते हैं.
खास तरह की राखी
आगे बताया कि रामलला के पोशाक, लड्डू गोपाल के इनर वियर से लेकर मुकुट, हर चीज यहां पर मिलेगा. यह सब मेरे द्वारा ही डिजाइन किया गया है. हमारे पास सलवार सूट व साड़ी की कई रेंज हैं. अभी रक्षाबंधन को लेकर हमने यूनिक रक्षाबंधन भी उतारा है. जैसे पान के पत्ते वाला राखी, पायल रखी आदि. इस तरह की राखी कहीं और देखने को नहीं मिलेगी.
मां ने सिखाया था हुनर
शारदा बताती हैं कि कढ़ाई मेरी मां ने मुझे सिखाई थी. मैंने मां को बचपन से यह चीज करते देखा है. वह खाली समय में कढ़ाई किया करती थी और मैं उन्हें बैठकर देखा करती थी. मुझे लगा मैं जब सीख गई तो इसे मुझे एक बिजनेस के तौर पर भी दुनिया के सामने इसे लाना चाहिए. इसके आज मेरा अच्छा समय कटता है व शरीर भी एक्टिव रहता है.
ऐसे करें संपर्क
आगे बताया कि आज इस बिजनेस के जरिए लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. अगर आप भी डिजाइनर हैंडबैग से लेकर यहां की राखी ट्राई करना चाहते हैं तो इस नंबर 8210800763 पर संपर्क कर सकते हैं. आप इनके स्टोर पर भी विजिट कर सकते हैं, जो पंचवटी प्लाजा के सेकंड फ्लोर पर है.
Tags: Business from home, Local18, Ranchi news, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:29 IST