सोलापुर: जहां अधिकतर युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में रहते हैं, वहीं सोलापुर के एक युवक ने अपनी मेहनत और समर्पण से अपना खुद का व्यवसाय खड़ा किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस युवक ने कम समय में अपनी कमाई और बिजनेस से सबको चौंका दिया है. आइए जानते हैं इस प्रेरणादायक कहानी के बारे में.
सोलापुर में पेपर प्लेट बिजनेस
इस युवक का नाम प्रमोद भगत शेलके है, जो सोलापुर जिले के मोहोल तालुका के कामती बुद्रुक गांव के निवासी हैं. प्रमोद ने पेपर प्लेट, ब्रेकफास्ट प्लेट और द्रोण (पत्तल) बनाने का व्यवसाय शुरू किया. वह पिछले 3 साल से इस बिजनेस में हैं. प्रमोद ने लोकल 18 को बताया कि वह इस व्यवसाय से हर महीने 40 से 50 हजार रुपये कमा रहे हैं.
प्रमोद शेलके ने तीन साल पहले एक लाख रुपये की लागत से पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत की. नाश्ते की प्लेट को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर, उन्होंने दूसरे साल में एक और मशीन खरीदी और द्रोण व पत्रावली बनाने का काम शुरू किया. सस्ते दामों पर उपलब्ध इन उत्पादों को नागरिकों से भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.
एक लाख की लागत 4 लाख की कमाई
विवाह समारोह, घरेलू कार्यक्रम और खुदरा विक्रेता, सभी प्रमोद शेलके से पेपर प्लेट ले रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने उत्पादों की मार्केटिंग की, जिससे मोहोल, कामती, कुरुल जैसे आसपास के गांवों से लोग उनके यहां से पेपर प्लेट खरीद रहे हैं. प्रमोद हर महीने 40 से 50 हजार रुपये कमा रहे हैं, और सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने बिना नौकरी के अपने बिजनेस को सफल बनाकर यह साबित कर दिया कि खुद का व्यवसाय शुरू करना भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. उनकी कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
Tags: Local18, Maharashtra big news, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 18:06 IST