मेट्रो सिटी में धूम मचा रही है 19 साल की एंटरप्रेन्योर, खड़ा कर दिया ये ब्रांड

रांची. 19 साल की उम्र में जहां लोग कॉलेज जाकर मौज मस्ती और पढ़ाई करते हैं. दोस्तों के साथ हंसते खेलते हैं और फ्यूचर की प्लानिंग भी करते हैं. इस छोटी सी उम्र में झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली प्राची ने अपना एक ब्रांड ही खड़ा कर दिया. टीवी के एक एपिसोड ने प्राची की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

प्राची ने लोकल 18 को बताया एक दिन शार्क टैंक देख रही थी और उसमें एसडी एकेडमी का एपिसोड आया. जिसमें रेज़िन से बने हुए प्रोडक्ट के बारे में एक व्यक्ति अच्छे से डिस्कस कर रहे थे. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा की रेज़िन से इतना कुछ बनाया जा सकता है. वह भी इतनी खूबसूरती से तो, मैंने सोचा क्यों ना मैं भी ट्राई करूं बिजनेस करने का. मुझे अपना कुछ करने का हमेशा से मेरा मन रहा है, बस इस एपीसोड ने मेरे आइडिया को एक दिशा दे दी.

रेज़िन से बनता है एक से बढ़कर एक सामान
प्राची रेज़िन से एक से बढ़कर एक खूबसूरत सामान बनाती है. जैसे अभी राखी का समय है तो वह कस्टमाइज राखी बनाती है. रेज़िन से राखी बनाकर उसमें अपने भाई का नाम या फिर अब जैसा चाहे वैसा कस्टमाइज कर देती है. कोई खूबसूरत मैसेज भी लिखवाती है, जो दिखने में गजब का खूबसूरत लगता है.ऐसा यूनिक जो आप पूरी रांची क्या आसपास के शहरों में ढूंढ ले तो भी ना मिले.

इसके अलावा भैया भाभी स्पेशल राखी, रेज़िन क्लॉक, नेम प्लेट, ब्रेसलेट और भी कई सारी चीज बनाई जाती है.प्राची बताती है मैंने इंस्टाग्राम पर पेज भी बनाया है.इसके जरिये मार्केटिंग होती है.मुझे सबसे अधिक ऑर्डर इंस्टाग्राम के जरिए ही आता है.मेरा पेज का नाम @the resinvibz और मेरा ब्रांड का नाम द रेज़िन विज है. यह बनाना मैनें यूट्यूब और इंस्टाग्राम के रील से देखकर सीखा है और फिर कई बार प्रेक्टिस भी की.

आसपास के शहर व मुंबई तक से आते हैं ऑर्डर
प्राची बताती है मुझे ऑर्डर आसपास के शहर यानी बिहार छत्तीसगढ़ यहां से तो आते ही है. साथ ही, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों से भी आते हैं. मेट्रो शहर से अधिक आते हैं. क्योंकि वहां पर इस तरह की चीजों की डिमांड अधिक होती है. मेरे पास ₹120 से प्रोडक्ट उपलब्ध है. जैसे एक राखी अगर आप लेते हैं तो ₹120 लगेंगे. हम अपने ग्राहक के डिमांड के अनुसार कस्टमाइज करते हैं.

साथ ही, यह बिजनेस शुरू किए हुए 1 साल हो गया है. 1 साल में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन एक समय था जब मैं यह सारी चीज बनाया करती थी, पर कोई खरीदार नहीं होता था. पर धीरे-धीरे एक दो ऑर्डर के साथ ही बहुत लोगों ने माउथ मार्केटिंग की और मैंने व्हाट्सएप के जरिए भी ग्रुप बनाकर मार्केटिंग की. तो आप काफी ऑर्डर आने लगे है. अभी बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं. मुझे पढ़ाई भी करनी होती है. यह मैं पार्ट टाइम के तौर पर कर रही हूं.

Tags: Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Ranchi news, Success Story

Source link