सोशल मीडिया पर 10.50 लाख फॉलोअर्स, वायरल है ये हजारीबाग का ‘टोटो ब्लॉगर’

हजारीबाग: मोटो ब्लॉगिंग आज के समय में युवाओं के खूब ट्रेंड है. लेकिन हजारीबाग का रहने वाला रवि मोटो नही टोटो ब्लॉगर (इलेक्ट्रिक रिक्शा) है. रवि पेशे से हजारीबाग शहर में इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाते हैं. और वह अपने टोटो में बैठे सवारियों के साथ बातचीत कर उसे इंस्टा, फेसबुक और यूट्यूब पर डालते हैं. जिससे आज वह इनफ्लुएंसर बन गए हैं. इंस्टा पर उनके 6.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर. इंस्टाग्राम पर Ravi Rollex(@autoboyravi), फेसबुक पर Ravi Rollex  और यूट्यूब पर AUTOBOY के नाम से चैनल है.

मोटो ब्लागिंग करने का था मन
लोकल 18 झारखंड से खास बातचीत करते हुए रवि ने बताया कि उन्हें पिछले कई सालों से मोटो ब्लागिंग करने का मन था. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण से उन्होंने अपने सपने को छोड़कर इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीद लिया. जिससे कुछ पैसे कमा कर वह अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधार सकें. वह पिछले 2 सालों से इलेक्ट्रिक रिक्शा चला रहे हैं. टोटो चलाते हुए उन्हें यह विचार आया कि ब्लॉगिंग कहीं भी वह ब्लॉगिंग ही होती है. इसके लिए वह अपने टोटो में ब्लॉग बनाते है. वह पिछले एक साल से टोटो ब्लॉगिंग कर रहे हैं.

महीने की 50 से 60 हजार तक कमाई
उन्होंने आगे बताया कि अब ब्लॉगिंग में करियर काफी अच्छा हो चुका है. महीने में इससे 50 से 60 हजार की कमाई हो जाती है. चैनल में वह अपने ग्राहकों के साथ हो रही बातचीत को अपलोड करते है. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं अब शहर के लोग उसे जानने लगे है. साथ ही कई कंपनियों से प्रमोशन वीडियो बनाने के लिए फोन भी आते है. रवि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों को भोजन और बच्चों की शिक्षा के लिए देते है.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:03 IST

Source link