सतना : दिल्ली में आयोजित देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की 10 महिला सरपंचों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया. इस विशेष अवसर पर, मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच, रागिनी पटेल, ने भी अपने जिले सतना का मान बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और ध्वजारोहण कार्यक्रम में रागिनी पटेल को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जो उनके कार्य और समर्पण की सराहना का प्रतीक है.
रागिनी पटेल: एक प्रेरणादायक युवा नेता
सरपंच रागिनी पटेल ग्राम झिरिया कोपरिहान की प्रमुख ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया. रागिनी पटेल का अतिथि के रूप में चयन उनके युवा नेतृत्व की ताकत और पंचायत के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है. उनकी कड़ी मेहनत और पंचायत के कुशल संचालन ने उन्हें इस सम्मान के योग्य बनाया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लालकिले पर ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस के संदेश को गहराई से महसूस किया.
दिल्ली यात्रा का अनुभव: रागिनी पटेल की जुबानी
रागिनी पटेल ने लोकल 18 टीम को बताया कि उन्हें इस अवसर की जानकारी 10 दिन पहले मिली थी. भोपाल से सभी महिलाओं को एक साथ दिल्ली ले जाया गया, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था अच्छी थी. रागिनी ने कहा, मैं बचपन से 15 अगस्त और 26 जनवरी को लालकिले पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनती आई हूं. आज मैं खुद इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित होकर गर्व महसूस कर रही हूं. रागिनी पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को साक्षात सुना और अपने अनुभव को बेहद प्रेरणादायक बताया.
स्थानीय राजनीति में रागिनी की उपलब्धियाँ
रागिनी पटेल की सफलता की कहानी स्थानीय राजनीति में एक नई प्रेरणा का प्रतीक है. अमरपाटन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान में ओबीसी वर्ग के लिए अनारक्षित महिला सीट पर चुनाव लड़ीं रागिनी पटेल ने 7 प्रतिद्वंदियों को हराकर 20 वोटों से जीत हासिल की. उनकी जीत स्थानीय समाज में एक बड़ी बात है और यह उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमताओं को दर्शाता है. रागिनी के पिता रामाश्रय पटेल एक कृषक हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं, जो रागिनी के जीवन और कामकाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
भविष्य की योजनाएँ और समुदाय के प्रति वचनबद्धता
रागिनी पटेल का यह सम्मान उन्हें और उनके समर्थकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत के विकास के लिए कई नई योजनाओं और पहल पर काम किया है. उनके नेतृत्व में पंचायत ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है. रागिनी पटेल का यह मान बढ़ाना उनके समर्पण और सामुदायिक सेवा की पुष्टि करता है, और उनकी भविष्य की योजनाओं में समाज की भलाई और विकास के लिए निरंतर काम करने की दृढ़ता को दर्शाता है.
Tags: Independence day, Local18, Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 13:45 IST