iPhone Care Tips: गर्मियों में आग का गोला बन जाएगा आपका आईफोन! भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Summer iPhone Battery Care: आईफोन को हर कोई रखना चाहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मियों में iphone हीट होने की दिक्कत बहुत कॉमन हो गई है. इसी लिए गर्मी के मौसम में अपनी बैटरी की देखभाल में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. एप्पल ने इस बारे में कई जरूरी सुझाव दिए हैं, जिनको फॉलो करके हम अपने आईफोन की बैटरी को बचा सकते हैं.

गर्मियों में आईफोन की बैटरी कितने तापमान तक ठीक रह सकती है, इसके बारे में एप्पल के अनुसार, बैटरी सामान्यतः 0 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सही तरीके से काम कर सकती है. अगर इस लिमिट से अधिक तापमान में आईफोन रहेगा, तो उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है और उसकी कैपेसिटी भी गिर सकती है. इसलिए ध्यान रखें कि आईफोन को ज्यादा गर्म या ठंडे तापमानों में न रखें, ताकि उसकी बैटरी नार्मल तरह से ठीक रहे.

आईफोन को धूप की सीधी रोशनी से बचाएं

एप्पल ने इसके अलावा भी कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. जैसे कि आईफोन को धूप की सीधी रोशनी से बचाएं, चार्ज करते समय कवर हटा दें ताकि बैटरी गर्म न हो. अधिक गर्मी में फोन में जीपीएस, बैकग्राउंड एप्स और वाईफाई को बंद रखें और जरूरत न हो तो ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट को भी. इन छोटी-मोटी स्थितियों का फॉलो कर आप अपने आईफोन की बैटरी को ठीक रख सकते हैं और उसकी लंबी उम्र का आनंद उठा सकते हैं.

आईफोन की बैटरी को ठीक रखने के लिए एप्पल के इन सुझावों का पालन करना हमारे फोन की लाइफ और कैपेसिटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस गर्मियों में अपने आईफोन को सही तरीके से इस्तेमाल कर उसकी देखभाल करना अपने आपको फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-:

ऐसा ऑफर कहां मिलेगा? iPhone 14 खरीदें सिर्फ 13 हजार रुपये में, यहां चेक करें डिटेल्स

Source link