सुप्रीम कोर्ट में निकली इतने पदों पर भर्ती, सिर्फ ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने कोर्ट मास्टर, वरिष्ठ निजी सहायक और निजी सहायक के कुल 107 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • कोर्ट मास्टर: 31 पद
  • वरिष्ठ निजी सहायक: 33 पद
  • निजी सहायक: 43 पद

योग्यता और अनुभव

  • कोर्ट मास्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कानून में स्नातक की डिग्री. अंग्रेजी शॉर्टहैंड 120 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से. टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. साथ ही 5 साल का अनुभव भी जरूरी है.
  • वरिष्ठ निजी सहायक पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक हो. अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 110 शब्द प्रति मिनट के अनुसार. टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है.
  • निजी सहायक के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. अंग्रेजी शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट. टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

आयु सीमा

कोर्ट मास्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 से 45 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अन्य पद के लिए उम्र 18 से 30 वर्ष तय की गई है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपये.
  • एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूडी: 250 रुपये.
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई) के माध्यम से किया जाएगा.

ऐसे होगा चयन

  • कौशल परीक्षा.
  • लिखित परीक्षा.
  • साक्षात्कार.
  • दस्तावेज़ सत्यापन.
  • मेडिकल परीक्षण.

कितनी मिलेगी सैलरी

  • कोर्ट मास्टर: 67,700 रुपये प्रति माह.
  • वरिष्ठ निजी सहायक: 47,600  रुपये प्रति माह.
  • निजी सहायक: 44,900 रुपये प्रति माह.

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: नोटिस सेक्शन में “भर्ती” पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: संबंधित पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 7: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें-

इस दिन जारी होगा UPSC NDA NA का नोटिफिकेशन, सामने आई परीक्षा की तारीख, जानें डिटेल्स

Source link

Leave a Comment