TATA ग्रुप असम में लगाएगा सेमीकंडक्टर प्लांट, जागीरोड में हुआ भूमि पूजन, खर्च होंगे ₹27,000 करोड़, 30,000 लोगों को मिलेगी जॉब

नई दिल्ली. टाटा ग्रुप (Tata Group) ने असम में अपने सेमीकंडक्टर प्लांट (Semiconductor Plant) पर काम शुरू कर दिया है. यह प्लांट मोरीगांव जिले के जागीरोड में बनने वाला है. इस प्लांट पर टाटा ग्रुप 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है. इससे 30 हजार रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने शनिवार (3 अगस्त) को मोरीगांव जिले के जागीरोड में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी का भूमि पूजन किया.

जागीरोड में टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट, भारत का पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी है. सरमा और चंद्रशेखरन, दोनों ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेमीकंडक्टर प्लांट के 3-डी मॉडल का अनावरण किया गया.

असम के CM ने पीएम मोदी और टाटा संस का जताया आभार
सरमा ने कहा कि यह असम के लोगों के लिए ‘स्वर्णिम दिन’ है और उन्होंने इस प्लांट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टाटा संस लिमिटेड को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को आश्वासन दिया कि कंपनी को इस प्लांट की स्थापना में कोई कठिनाई नहीं होगी और असम के लोग इसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल के कारण यह प्लांट असम में आ सका.



Source link