लोग घूमेंगे और आप छापेंगे पैसा, बहुत कम रिस्क पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा

नई दिल्ली. भारत में टूरिज्म सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसका फायदा आम लोगों को भी मिल सकता है. सीएनबीसी आवाज ने टाटा एसेट मैनेजमेंट के सीबीओ आनंद वरदराज से खास बातचीत की. उन्होंने देश के पहले टूरिज्म इंडेक्स फंड के बारे में बात की. वह टाटा निफ्टी इंडिया टूरिज्म फंड के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कि इसके जरिए टूरिज्म सेक्टर से वेल्थ क्रिएशन संभव है. यह फंड 24 जुलाई 2024 को लॉन्च हुआ था. उन्होंने कहा कि इससे कम रिस्क में छप्परफाड़ रिटर्न मिल सकता है.

इसका बेंचमार्क Nifty India Tourism TRI है. इसका रिस्कोमीटर हाई है. यह एक ओपन एंडेड फंड है. इसमें 500 रुपये का न्यूनतम निवेश किया जा सकता है. हर महीने 100 रुपये डालकर भी इसकी एसआईपी चलाई जा सकती है. इसमें 500 रुपये हो जाने पर आप अपनी रकम विड्रॉ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ambuja सीमेंट की बिहार में धांसू एंट्री, ग्राइंडिंग यूनिट के लिए अडानी ग्रुप करेगा ₹1600 करोड़ का निवेश

बढ़ता क्षेत्र है टूरिज्म सेक्टर
भारत में टूरिज्म एक बढ़ता सेक्टर है. ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग कंपनियां, लगेज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, रेलवे व एयरवेज आदि इसमें शामिल हैं. इसके अलावा होटल व रेस्टोरेंट इंडस्ट्री भी इसमें शामिल है. पिछले 10 साल में इस इंडस्ट्रीज काफी तेज आई है. इस क्षेत्र को लोगों को लगातार बढ़ती आय का भी लाभ मिल रहा है. मनीकंट्रोल पर छपे एक लेख के अनुसार, इस फंड में निवेश से पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड कर सकते हैं.

इंडेक्स फंड के बारे में
इस फंड में 17 स्टॉक शामिल हैं. फंड का फोकस रिस्क मैनेजमेंट और डायवर्सिफिकेशन पर है. एयरपोर्ट और एयरपोर्ट सर्विसेज में फंड का हिस्सा 10 फीसदी है. होटल में 30-32 फीसदी और एयरलाइंस में 19 फीसदी तक एक्सपोजर है. एविएशन सेक्टर में 20-22 फीसदी का एक्सपेजर है. रेस्टोरेंट में 19 फीसदी और लगेज में 3 फीसदी तक का एक्सपोजर है. इस फंड से लंबी में अवधि में अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना है.

Tags: Business news, Mutual fund

Source link