नई दिल्ली. तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए 500 करोड़ रुपये का पैलेस बनवाया. टीडीपी के अनुसार, इस पैलेस में 26 लाख रुपये का बाथटब लगवाया गया है. इस पैलेस का नाम रूशीकोंडा पैलेस बताया जा रहा है. टीडीपी का कहना है कि इसमें इटेलियन मार्बल लगा हुआ है. बकौल टीडीपी जितने का एक फुट इटेलियन मार्बल आता है उतने में एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति छोटा अपार्टमेंट खरीद सकता है.
टीडीपी की ओर से इस संबंध में कई ट्वीट किए गए हैं. टीडीपी का आरोप है कि पब्लिक मनी से विशाखापट्टनम में पहाड़ी पर यह पैलेस बहुत गुप्त तरीके से बनाया गया है.
पत्नी के कहने पर तोड़े नियम
बकौल टीडीपी, “जब उनकी (जगन रेड्डी) पत्नी ने उनसे समुद्र के व्यू वाला पैलेस खरीदने के लिए कहा तो उन्होंने सारे नियम तोड़ दिए, जनता के कई सौ करोड़ रुपये बर्बाद किए और अब आकर कहानियां सुनाते हैं? इस बाथरूम की तस्वीरें क्या कहती हैं, यह इतना बड़ा है. आपकी क्या योजना थी, आपने ये किसके लिए बनाया था?
गलत तस्वीर पेश की जा रही
दूसरी ओर जगर रेड्डी की पार्टी YSRCP के नेता और पूर्व मंत्री जी. अमरनाथ ने कहा है कि टीडीपी लोगों के बीच में गलत तस्वीर पेश करना चाह रही है. उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि राज्य के लोगों का दिमाग बदलने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं…रुसीकोंडा में जो इमारते हैं वह सरकारी हैं. वह निजी प्रॉपर्टी नहीं है. वह किसी एक की संपत्ति नहीं है. इन इमारतों का निर्माण विशाखापट्टनम को मिलने वाली प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह सरकार के ऊपर है कि वह इसका इस्तेमाल कैसे करेगी.
Tags: Business news, Chandrababu Naidu, Jagan mohan reddy
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 22:32 IST