Smartphone में दिख रहे ये संकेत तो समझ जाइए कोई रिकॉर्ड कर रहा आपका स्क्रीन, जानें डिटेल्स

Tech Tips: एक तरफ जहां लोग ऑनलाइन काम-काज को स्मार्ट तरीके से कर रहे हैं. वहीं डिजिटल के चक्कर में साइबर अपराध भी काफी तेजी से बढ़े हैं. स्मार्टफोन ने लोगों को काफी स्मार्ट तो बना ही दिया है लेकिन इस नए आधुनिक दुनिया में स्मार्टफोन ने लोगों को लापरवाह भी बना दिया है. इसी कड़ी में बता दें कि अगर आपके स्मार्टफोन में भी कुछ अजीबोगरीब संकेत दिखते हैं तो समझ जाइए कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को कोई रिकॉर्ड कर रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से.

स्पाईवेयर का होता है इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल दुनिया में हैकर्स ने भी स्मार्ट तरीकों को आज़मा लिया है जिससे वह लोगों के स्मार्टफोन में चुपके से घुसकर उनकी जानकारी को चुरा लेते हैं. इसमें सबसे बड़ी भूमिका स्पाईवेयर की होती है. ये स्पाईवेयर लोगों के स्मार्टफोन में घुसकर चुपके से सारी डिटेल्स को चुरा लेते हैं.

होती है स्क्रीन रिकॉर्डिंग

स्पाईवेयर की मदद से अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी हो जाती है. ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग हैकर्स तक पहुंच जाती है जिससे वह आपके स्मार्टफोन में मौजूद सारी जानकारी को चुरा लेते हैं. इसके अलावा वह स्मार्टफोन में मौजूद सारे अकाउंट्स में भी सेंध लगा लेते हैं जिससे आपको कई बार भारी नुकसान भी हो जाता है.

दिखते हैं ये संकेत

अब आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताते हैं जिनको नज़रअंदाज करना भारी पड़ सकता है. लोगों की सेफ्टी के लिए अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके फोन में स्पाईवेयर है या नहीं. वहीं अगर आपकी स्क्रीन कोई रिकॉर्ड कर रहा है तो इसका भी आसानी से पता लगाया जा सकता है.

दरअसल, माइक के साइन के साथ अगर ग्रीन लाइट्स जल रही हैं तो समझ जाइए कि आपके फोन में कुछ गड़बड़ है. साथ ही कैमरा साइन के साथ भी ग्रीन लाइट जलना भी इसका संकेत देता है कोई आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है.

इसके अलावा अगर आपकी स्क्रीन कोई रिकॉर्ड कर रहा है तो आपको एक कैमरे का साइन दिखाई देगा जो ब्रैकेट में होगा. ये साइन आपको नोटिफिकेशन बार में नज़र आएगा. अब अगर आपने भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन नहीं की है और आपको यह साइन दिख रहा है तो जरूर आपकी कोई जासूसी कर रहा है.

ऐसे बचें इन स्पाईवेयर से

आपको बता दें कि इन स्पाईवेयर से बचने के लिए आपको अपना स्मार्टफोन रिसेट मार देना चाहिए. इससे आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी स्पाईवेयर गायब हो जाएंगे. अब अगर इसके बाद भी अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो तुरंत ही फोन को सर्विस सेंटर पर दिखाएं जिससे आपको कोई बड़ा नुकसान न हो.

यह भी पढ़ें:

PM Modi ने 6G को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जल्द मिलेगी ये सुविधा

Source link