दुनिया के इन 10 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, लिस्ट में भारत का स्थान देखकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली. फोर्ब्स (Forbes) के हवाले से वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने दुनिया के उन देसों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे ज्यादा अरबपतियों रहते है. इसमें पहले पायदान पर अमेरिका (USA) काबिज है. इस लिस्ट में भारत भी शामिल है. टॉप-10 लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, भारत, जर्मनी, रूस, इटली, ब्राजील, हांगकांग एसएआर, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका में 813 अरबपति रहते हैं. अरबपतियों की संख्या में दूसरे नंबर पर पड़ोसी मुल्क चीन काबिज है. चीन में 406 अरबपति रहते हैं. तीसरे नंबर पर हमारे देश भारत का नाम आता है. यहां कुल 200 अरबपति मौजूद हैं.



Source link