नई दिल्ली. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने नाइट फ्रैंक वेल्थ रिपोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया के उन देशों की लिस्ट जारी की है जहां अति धनाढ्य लोगों (Ultra Wealthy Individuals) रहते हैं. अति धनाढ्य में उन लोगों को रखा गया है जिनकी नेटवर्थ 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा यानी करीब 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है है. इस लिस्ट में टॉप-10 देशों में अमेरिका, चीन, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, यूके, जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.
इस लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिका है यानी अमेरिका में सबसे ज्यादा अति धनाढ्य लोग रहते हैं. अमेरिका में 225,077 अमीर रहते हैं जिनकी नेटवर्थ 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा है.
Countries by number of ultra wealthy individuals (net worth higher than $30 million):
1. U.S.: 225,077
2. China: 98,551
3. Germany: 29,021
4. Canada: 27,928
5. France: 24,941
6. UK: 23,072
7. Japan: 21,710
8. Italy: 15,952
9. Australia: 15,347
10. …— World of Statistics (@stats_feed) June 24, 2024