नई दिल्ली. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू (World Population Review) के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया में सालाना सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टॉप-10 में सऊदी अरब, यूएई, अरब, कुवैत, मोनाको, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, नीदरलैंड, जापान और स्विट्जरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं.
लिस्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी सऊदी अरब के प्रमुख/किंग को मिलती है. उनकी सालाना सैलरी 9.6 अरब डॉलर है. यूएई के राष्ट्राध्यक्ष दूसरे पायदान पर हैं. उनकी सालाना सैलरी 4.61 अरब डॉलर है.
Head of state annual salary:
Saudi Arabia – $9.6 billion
UAE – $4.61bKuwait – $165 million
Monaco – $52m
Norway – $33m
Sweden – $16m
Denmark – $11m
Netherlands – $6m
Japan – $3mSwitzerland – $507 thousand
Ireland – $401k
USA – $400k
…— World of Statistics (@stats_feed) June 19, 2024