मां बनने के बाद पति संग बदल गया एक्ट्रेस का रिश्ता! खुलकर बोलीं – ‘मेरी इंटीमेट लाइफ में…’

मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने टीवी के कई लोकप्रिय सीरियल्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ जैसे टीवी शोज में उन्होंने शानदार अभिनय किया. वह कई फिल्मों भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कॉर्पोरेट प्रोफेशन रोहित रेड्डी से शादी की है. अनीता 2021 में मां बन गईं. उन्होंने सुमन इंदौरी शो के साथ कमबैक किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने मां बनने के बाद उनकी सेक्सुअल लाइफ में आए बदलावों पर खुलकर बात की.

अनीता ने चौंकाने वाला करते हुए बताया मां बनने के बाद उनकी इंटीमेट लाइफ में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत तो बदलता ही है. हालांकि कपल दोबारा अपनी इंटीमेट लाइफ से जुड़ सकते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मधुर संबंध के लिए अपने साथी के सामने अपनी इच्छा को खुलकर व्यक्त करना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आपको उसे खुलकर बताना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं.’

अनीता ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अपनी इच्छा को जताने में कुछ भी गलत है. अगर आप रिश्ते में हैं और खुश रहना चाहते हैं, तो आपको उस व्यक्ति से साफ-साफ पूछना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं, बजाय इसके कि आप उसे एहसास होने का इंतजार करें. ऐसा करके आप बस समय बर्बाद कर रहे होते हैं. एक अच्छे रिश्ते में रोमांस और संबंध बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आपको उससे पूछना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं?’

इंटरव्यू में अनीता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि महज 9 या 10 साल उम्र में उन्हें छेड़छाड़ की घटना का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरी मां रिक्शा में स्कूल जाने के लिए 10 रुपये दिया करती थीं. स्कूल से हमं हम पैदल वापस आते थे. जब हम पैदल आते थे तो एक रिक्शा वाला सेम पोजिशन में खड़ा होता था. अपनी पैंट उतारकर गंदी हरकत करता था. फिर हमने स्कूल जाने का रास्ता ही बदल दिया.’

Tags: Entertainment news., Tv actresses

Source link