‘कथा अनकही’ की अदिति के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी, फैमिली PICs शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

मुंबई. सेलेब कपल अदिति देव शर्मा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अदिती और सरवर आहूजा एक बेटे के बाद एक बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं. अदिति और सरवर ने 2019 में बेटे सरताज का वेलकम किया था. अब कपल ने अपने दूसरे बच्चे की अनाउंसमेंट की है. इस खास खबर की घोषणा करते हुए, कपल ने एक दिल को छू लेने वाला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें भी शामिल की हैं, जिसमें कुछ मैटरनिटी फोटोशूट की भी हैं. इनमें अदिति का बेबी बंप भी देख सकते हैं.

अदिति देव शर्मा ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. यह भी देखा जा सकता है कि उनके बेटे सरताज ने एक स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, “बड़ा भाई बन गया हूं” और दूसरी तस्वीर में, सरताज ने स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, “एक बेबी गर्ल है.” इन तस्वीरों के लिए पोज़ देते हुए पूरी फैमिली मुस्कुरा रही है.

मैटरनिटी फोटोशूट की अनदेखी तस्वीरें. (फोटो साभारः Instagram @aditidevsharma)

अदिति देव शर्मा ने लिखा, “प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, प्लीज जान लो कि आपका इंतज़ार किया जा रहा था, आपके लिए प्रार्थना की जा रही थी, प्यार किया जा रहा था, आपका ख्याल रखा जा रहा था और आपको चाहा जा रहा था.”

Aditi dev Sharma Post

अदिति देव शर्मा का पोस्ट.

अदिति देव शर्मा ने जताया यूनिवर्स का आभार

अदिति शर्मा ने आगे लिखा, “वह आ चुकी है और वह फेबुलस है… तुम्हारी मनमोहक खुशबू, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को आने वाले मज़ेदार समय की उम्मीदों से भर दिया है. यूनिवर्स का आभार कि उसने हमें दोनों दुनियाओं का सबसे अच्छा आशीर्वाद दिया है. प्यार… आभारी.”

अदिति देव शर्मा को फैंस दे रहे बधाई

अदिति शर्मा की इस पोस्ट फैंस को खुश कर दिया है. टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कपल के दोस्त और फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं और न्यूबॉर्म बेबी को आशीर्वाद दे रहे हैं. एक फैंस ने लिखा,”बधाई हो, अदिति और सरवर! आपकी छोटी राजकुमारी सच में आप जैसे माता-पिता पाकर धन्य है.” एक फैन ने कमेंट किया, “बेबी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! आपके परिवार को दुनिया की सारी खुशियां मिलें.”

Tags: Tv actresses

Source link