‘हम शादी करेंगे और फिर’, नताशा स्टेनकोविक ने अली गोनी से कही थी ये बात? एक्टर ने इशारों में बताई ब्रेकअप की वजह

नई दिल्ली. अली गोनी और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे के एक्स रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है. नच बलिए के 9वें सीजन में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन शो खत्म होने के तुरंत बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि, कोई नहीं जानता कि दोनों आखिर क्यों अलग क्यों हुए. अली इन दिनों एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को डेट कर रहे हैं और नताशा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग अपनी शादी को तोड़ चुके हैं. अली और नताशा ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की, लेकिन हाल में एक्टर ने इस रिश्ते के टूटने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है.

नताशा स्तांकोविक को हार्दिक पांड्या से पहले दो बार प्यार हुआ, लेकिन वो प्यार भी मुकाम तक नहीं पहुंच सका. नताशा स्तांकोविक और अली गोनी रिलेशनशिप में रहीं. दोनों यह बात किसी से छिपाई भी नहीं. हालांकि फिर एक रोज दोनों के ब्रेकअप ने सुर्खियों बटौरी. दोनों के रिश्ता क्यों टूटा. ये सवाल हमेशा बना रहा. अब अली गोनी ने इशारे-इशारे में बताया कि आखिर वो वजह क्या था.

बताया एक्स की किस बात से टूट गया था दिल
दरअसल, अली ने भारती सिंह के पॉडकास्ट पर ये हिंट दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में बता डाला कि उनके और नताशा के बीच क्या हुआ था. भारती के साथ बातचीत में उन्होंने बिना नाम लिए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में बात की. अली ने बताया कि जैस्मिन से पहले उनका जिसके साथ रिलेशनशिप था, वह लड़की उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी. अली ने कहा, ‘जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था. उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला, ‘यार, जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो अलग रहेंगे.’ वो चीज मुझे नहीं जमी.

परिवार के बेहद क्लोज हैं अली गोनी
अली ने आगे कहा कि मुझे उसकी ये बात नहीं जमी. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जहां भी जाऊंगा, अपनी फैमिली को साथ लेके चलूंगा. मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता. मैं उन्हें नहीं छोड़ सकता चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.’

भाई-बहनों से करते हैं बेहद प्यार
अली अपने परिवार से काफी क्लोज हैं. जब वह बिग बॉस में थे तो उनकी फैमिली दिखाई गई थी. अम्मी-अब्बा के साथ वह अपनी भाई-बहन से भी बहुत प्यार करते हैं. अपनी भांजी के वो बेहद क्लोज हैं. अली के बड़े भाई अर्सलान गोनी ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ रिलेशनशिप में है.

आपको बता दें कि अली गोनी फिलहाल एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं, वहीं नताशा हाल ही में अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से अलग हो गई हैं और बेटे से साथ सर्बिया में हैं.

Tags: Aly Goni, Natasa Stankovic

Source link