शादी के 50 साल बाद भी जया बच्चन के आगे हां-हां करते हैं अमिताभ, समझ नहीं आती ये बात, जानकर होंगे दंग

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. इन दिनों वह क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं और हाल में रिलीज हुई ‘वेट्टायन’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कई बरसों बाद सुपरस्टार रजनीकांत संग काम किया. अमिताभ ने ‘केबीसी 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में पत्नी जया बच्चन जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताया है. बिग बी ने बताया कि जब जया बच्चन उनसे बंगाली में बात करती हैं तो उनकी हालत कैसी होती है.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं. हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ पर्सनल या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में बिग बी ने मजाकिया अंदाज में बताया, “बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे मैं बहुत कम समझ पाता हूं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है.”

केबीसी के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सौरव चौधरी बैठे थे. सौरव एक सीए फर्म में सीनियर अकाउंट असिस्टेंट हैं. अमिताभ ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और बताया, “जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं.”

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता. गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया. आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया. जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया.”

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं. मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया. मैं बस ‘हां हां’ कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं. कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं.”

Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan

Source link

Leave a Comment