नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का लेटेस्ट एपिसोड कंटेस्टेंट की एक नई लाइनअप और होस्ट अमिताभ बच्चन के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलने के साथ शुरू हुआ. महाराष्ट्र के ठाणे से तेजस शरदकुमार देशमुख हॉट सीट पर पहुंचे. तेजस एक टैक्नोलीजी कंपनी में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करते हैं. कंटेस्टेंट अपनी सभी लाइफलाइन और ज्ञान की मदद से 1,60,000 रुपये जीतने में सफल रहे और फिर उन्होंने फैसला किया.
तेजस के शो छोड़ने के बाद, अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का एक और राउंड खेला और धनराज धीरूभाई मोदी ने हॉट सीट हासिल की. धनराज ने खुलासा किया कि कैसे वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को अपना परिवार मानते हैं और उन्होंने केबीसी टीम को अपनी शादी का न्योता भी भेजा था. होस्ट बिग बी ने खुलासा किया कि उन्होंने उन्हें शादी के बारे में सूचित नहीं किया वरना वह उन्हें जरूर बधाई देते. धनराज गुजरात के सोमनाथ से हैं और जीपीएससी (गुजरात लोक सेवा आयोग) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ वह अपने पिता के नारियल के खेती की देख-रेख भी करते हैं.
जब डायरेक्टर ने अमिताभ से कहा-पेड़ पर चढ़ना पड़ेगा
नारियल के खेती सुन बिग बी को साल 1973 में नूतन के साथ आई अपनी फिल्म ‘सौदागर’ याद आ गई. सुधेन्दु रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने ‘मोती’ का किरदार निभाया था. फिल्म को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘शुरूआत में हमने एक फिल्म की थी ‘सौदागर’, उसमें हम नारियल पानी निकलते थे, रस निकलते थे… मुझे बोला गया के आपको पेड़ पर चढ़ना पड़ेगा, हमने बोला भैया हम कैसे चढ़ेंगे बहुत मुश्किल है. उन्हें कहां कोई नहीं सिखा देंगे आपको, वो ऐसे लेदर बांधते हैं पीठ पर और वो आगे से गोल जाता है… वो आगे पुश करते जाते हैं और आगे चढ़ते जाते हैं… बहुत कुछ था… सबसे खतरनाक बात ये है के वो पेड़ में जो काटा निकला हुआ होता है वो लग जाता है अगर आप जल्दी नीचे आएंगे तो…’
जब बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा- कभी नारियल के पेड़ पर चढ़े?
बिग बी ने धनराज से पूछा कि क्या उन्होंने भी कभी पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की है? इस पर धनराज ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘नहीं सर मैं तो सिर्फ नारियल पानी पीने जाता हूं.’ ये सुन अमिताभ ही नहीं बाकी लोग भी खुद को हंसने से रोक नहीं सके.
अंधविश्वासी हैं अमिताभ बच्चन
वहीं, क्रिकेट से जुड़े एक सवाल के बाद अमिताभ ने बताया कि मैं किसी भी टीम के खिलाफ भारत का मैच नहीं देखता. यह थोड़ा अंधविश्वास है कि अगर हम देखेंगे तो हार जाएंगे तो – मैं न तो लाइव देखता हूं और न ही मैच देखता हूं. लेकिन एक बार जब भारत जीत जाता है, तो मैं रिपीट देखकर उसे मजे से देखता हूं. इस पर धनराज कहते हैं, ‘आप तो कोई पत्थर भी छूटते हैं तो वो पारस बन जाता है…’
‘एक चुप, 100 सुख’
मेजबान अमिताभ बच्चन ने धनराज से मजाक में पूछा कि क्या वह कभी खुद को अपनी मां और पत्नी के बीच फंसा हुआ पाते हैं. धनराज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि यह घर में रोजाना की बात है. धनराज ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और मां अक्सर एक टीम बना लेती हैं और उनसे घर के सारे काम करा लेती हैं. उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए बिग बी से कुछ टिप्स मांगे. अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार टिप के साथ जवाब दिया और एक सबक साझा करते हुए जो उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें एक बच्चे के रूप में सिखाया था, ‘एक चुप, 100 सुख. काहे खोला हमने अपना मुंह’. उन्होंने आगे मजाक में कहा कि अगर कभी खाना बनाने के लिए कहा जाए, तो बस सिर हिला देना सहमति में और फिर बस बाहर निकलें और बाहर से खाना लेकर आएं.
आपको बता दें कि धनराज ‘सुपर सैंडूक’ में 5 सवालों का सही उत्तर देने में सफल हुए और उन्होंने ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन को रीवाइव कर लिया है.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 10:57 IST