नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में बतौर होस्ट दर्शकों का दिल जीतत हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में वह अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब एक कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने अपने परिवार में हुई लव मैरिज का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि कैसे देश के कोने-कोने से उनके घर में बहुएं आई हुई हैं. क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में बिग बी में कंटेस्टेंट्स के दिल की बात उनके घर वालों तक पहुंचा रहे हैं.
कंटेस्टेंट को घरवालों से की मिलाने की कोशिश
हालिया एपिसोड के कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल से अपने पैरेंट्स से बात नहीं की है, क्योंकि उन्होंने लव मैरिज और इस बात से उनका परिवार खिलाफ है. उनकी फैमिली नियमित रूप से KBC देखती है, इसलिए वह अपनी बात अपने परिवार तक पहुंचाना चाहते हैं. अमिताभ ये बात सुनते ही भावुक हो गए और कहा कि उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता उनसे फिर से बात करने लगेंगे.