‘अनमैरिड लड़कियां बोझ होती हैं’, सुनते ही अमिताभ बच्चन ने पढ़ाया कंटेस्टेंट को पाठ, बेटियों को बताया शान

नई दिल्ली. अपने हालातों के बेड़ियों को अपने ज्ञान से तोड़ने के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर हर साल कई कंटेस्टेंट आते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन लेकर अमिताभ बच्चन आ गए हैं. रोज नए सवालों को लंबी लाइन के साथ वह लोगों के सपनों को साकार कर रहे हैं. हाल ही में सेट पर कृष्णा सेलुकर नाम का कंटेस्टेंट पहुंचे. इंजीनियरिंग कर चुके कृष्णा ने बताया कैसे उनकी नौकरी कोविड-19 महामारी के दौरान चली गई. अपनी भावुक कहानी के बीच उन्होंने अविवाहित महिलाओं को ‘बोझ’ बता डाला, जिस पर बिग बी ने उनकी क्लास लगा दी.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अमिताभ बच्चन ही नहीं कई बार कंटेस्टेंट भी अपनी ऐसी कहानियों को बयां करते हैं, जो कई बार बिग बी की आंखों को भी नम कर देती हैं. हाल ही के एपिसोड में कृष्णा सेलुकर नाम के कंटेस्टेंट ने अविवाहित महिलाओं की तुलना बेरोजगार लड़के से करते हुए उन्हें बोझ कह डाला. ये सुनते ही बिग बी ने कंटेस्टेंट को रोक एक अच्छा पाठ पढ़ा दिया.

अविवाहित महिलाओं की बेरोजगार लड़के से की तुलना
केबीसी 16 के हालिया एपिसोड में इंजीनियरिंग की डिग्री होने बेरोजगार घूम रहे कृष्णा सेलुकर ने अपनी स्थिति की तुलना एक अविवाहित महिला से करते हुए कहा, ‘अगर मैं कहूं बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, एक उमर होने के बाद बेरोजगार लड़के उतना ही बोझ हो जाता है’.

अमिताभ बच्चन ने बेटियों को बताया शान
ये सुनते ही अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को टोकते हुए समझाया कि महिलाएं बोझ नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘एक बात बतायें आपको. लड़की जो है न, वो बोझ कभी नहीं बन सकती. बहुत बड़ी शान होती है महिला’. एक्टर की ये बात सुनते वहां बैठे सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी.



Source link