नई दिल्ली. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से आशीष मेहरोत्रा का सफर खत्म हो चुका है. टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में पारितोष शाह का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले आशीष ने शो में दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता लेकिन एक डर के चलते वह शो से बाहर हो गए.
आशीष मेहरोत्रा का शो में सफर काफी अच्छा रहा. लेकिन वह कुछ टास्क में अपने डर पर काबू नहीं पा सके और शो से बाहर हो गए. बीते एपिसोड में आशीष का सामना फियर फंदा एपिसोड से हुआ जिसमें उन्हें शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती के साथ थीफियर फंदा टास्क में सुमोना और शालीन को हराना था, लेकिन हुआ कुछ और ही और इन दोनों से हारने के बाद वह शो से बाहर हो गए.
खतरों के खिलाड़ी से एविक्ट हुए आशीष
टीवी के चर्चित शो अनुपमा में परितोष का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले आशीष मेहरोत्रा ने टास्क के दौरान अपना स्टंट पूरा करने में सुमोना और शालीन के के कंपेयर में ज्यादा समय ले लिया और इसके बाद उनके शो से एविक्शन होने का ऐलान कर दिया गया. रोहित शेट्टी ने आशीष की जमकर तारीफ भी की. आशिष ने इस बात का भी खुलासा किया कि रोहितउन्हें केदार आशीष कहकर बुलाते थे. ऐसे में शो से बाहर होने के बाद सवाल उठता है कि क्या आशीष अब अनुपमा में फिर से वापसी करेंगे.
अनुपमा में होगी वापसी?
अगर लोग ऐसा सोच रहे हैं तो, ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि आशीष ने जैसे ही अनुपमा को अलविदा कहा था मेकर्स ने परितोष के किरदार के लिए गौरव शर्मा को शो में कास्ट कर लिया था. इस शो में पारितोष शाह यानि वनराज शाह के बेटे का किरदार को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. परितोष एक ऐसा बिगड़ैल बेटा है जो पिता की दौलत पर ऐश करता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस पॉपुलर शो अनुपमा में अभी कहानी आध्या की तलाश वाले एंगल के इर्द-गिर्द घूम रही है.
Tags: Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:44 IST