नई दिल्ली: आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोहित शेट्टी से बहस करते नजर आ रहे हैं. शो मेकर्स ने विवाद के बाद आसिम रियाज को रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बाहर कर दिया है. शो के पहले एपिसोड की रिलीज होने के बाद से ही आसिम रियाज को-कंटेस्टेंट और होस्ट का अपमान करने के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब रोहित शेट्टी से झगड़े के बाद जब उनकी बेइज्जती हुई, तो उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके आलोचकों को जवाब दिया.
आसिम रियाज ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपमान को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, ‘कई बार खुद को साबित करने की कोशिश करना कि आप सबसे अच्छे हैं, एक अपमान है.’ आसिम ने एक दिन पहले अपनी तस्वीरों की एक सीरीज के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘अगर आपने कभी जोखिम नहीं लिया है, तो आपने कभी संकट का सामना नहीं किया है.’
(फोटो साभार: [email protected])
टास्क के बाद उठा था विवाद
आसिम, आशीष महरोत्रा और नियति फतनानी को एक टास्क करना था, लेकिन आसिम टास्क पूरा करने में असफल रहे. तब आसिम ने कहा कि चुनौती असंभव थी और उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ की टीम से कहा कि इसे उनके सामने करके दिखाएं. उन्होंने यह भी कहा कि वे शो से एक रुपये भी नहीं लेंगे. इसके बाद, रोहित शेट्टी ने ‘केकेके टीम’ का एक रिहर्सल वीडियो दिखाया, जिसमें किसी अन्य कंटेस्टेंट से पहले वे स्टंट करते दिखे थे.
आसिम रियाज-रोहित शेट्टी की लड़ाई का वीडियो वायरल
आसिम ने फिर कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है, हालांकि रोहित शेट्टी से उनकी बहस हो गई. फिल्म मेकर ने कहा था, ‘कल भी तूने बहुत बकवास की. मेरी बात सुन ले, वरना मैं उठाकर यहीं पटक दूंगा. मेरे साथ ऐसे बदतमीजी नहीं करना.’ इसके बाद आसिम रियास गुस्से में रोहित शेट्टी की ओर बढ़े लगे, लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ की टीम ने उन्हें रोक लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन कुशाल टंडन, अरिजीत जैसे सेलेब्स ने उनके बर्ताव की आलोचना की और होस्ट रोहित शेट्टी की तारीफ की.
Tags: Asim Riaz, Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:32 IST