कभी खाई नमक-रोटी, तो कभी भूखे पेट गुजारी रात, आज भारती सिंह चार्ज करती हैं मोटी फीस, करोड़ों में है नेट वर्थ

Bharti Singh Birthday: भारती सिंह टीवी की दुनिया की क्वीन हैं. वह पिछले कई सालों से अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरेटन कर रही हैं. आज भारती सिंह एक एपिसोड के लिए लाखों की फीस चार्ज करती हैं और उनकी करोंड़ों में नेट वर्थ है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें गरीबी में अपना जीवन काटा है.

Source link