‘आपकी बैक पर फोकस करते हैं’, पैपराजी की ‘हरकत’ पर शेफाली जरीवाला का रिएक्शन, कहा- ‘मुझे कोई आपत्ति…’

नई दिल्ली. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पैपराजी को लेकर खुलकर बात की. शेफाली जरीवाला का कहना है कि पैपराजी जब पीछे से उनकी फोटोज क्लिक करते हैं या फिर वीडियो बनाते हैं, तो उन्हें कोई प्रॉबल्म नहीं होती है.

शेफाली जरीवाला ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो ‘आबरा का डाबरा’ में शिरकत की. शो के दौरान पारस छाबड़ा ने बताया कि एक बार पैपराजी ने शेफाली और उनके पति पराग त्यागी को स्पॉट किया था. उस वक्त शेफाली की ईयररिंग नीचे गिर गई थी, लेकिन पति पराग त्यागी ने उन्हें उठाने से मना कर दिया था.

कैमरे का फोकस आपकी बैक पर था
पारस छाबड़ा ने कहा कि मैंने आपकी एक रील देखी थी, जिसमें आप और पराग भाई साथ में थे. आपका झुमका गिरा, तो आप झुककर उठाने वाली थीं. उस वक्त पराग को पता चला कि कैमरे का फोकस आपकी बैक पर था. उन्होंने आपको झुकने से मना कर दिया और फिर खुद झुमका उठाकर आपको दिया. आपका क्या कहना है इस पर, जिस तरह से फोटोग्राफर्स आपकी बैक पर फोकस करते हैं.



Source link