‘प्यार की कमी हमेशा रहेगी’, हिमांशी खुराना ने Ex बॉयफ्रेंड आसिम रियाज पर कसा तंज? चर्चा में आया क्रिप्टिक नोट

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक फिर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. हिमांशी के पोस्ट को यूजर्स उनके एक्स बॉयफ्रेंड आसिम रियाज पर तंज समझ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘मेरे बिना आपको किस (Kiss) की कभी कमी नहीं होगी, लेकिन प्यार की कमी हमेशा रहेगी. हमेशा.’

हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने आसिम रियाज पर तंज कसा है. इस महीने की शुरुआत में हिमांशी ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया कि गलत के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है.

(फोटो साभार: Instagram@iamhimanshikhurana)

गलत के खिलाफ उठानी चाहिए आवाज
वीडियो में कहा गया, ‘कोई आपके साथ या आपके परिवार में किसी और के साथ गलत कर रहा है और आप अपने आप से कहते हैं कि मुझे धैर्य रखना चाहिए. मुझे चुप रहना चाहिए. आपकी चुप्पी की वजह से वह व्यक्ति लगातार गलत करता है और फिर अधिक गलत करने लगता है. आप कहते हैं, नहीं, नहीं मेरे धैर्य की परीक्षा हो रही है, मुझे शांत रहना चाहिए.’



Source link