Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा से बढ़ी तकरार, तो करणवीर मेहरा ने जताया गुस्सा- ‘भूखा रह लूंगा लेकिन…’

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ के कॉन्टेंट करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. वे राशन को लेकर झगड़ रहे हैं, जिसके चलते उनके मतभेद और भी सीरियस हो गए हैं. ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड में करणवीर यह क्लीयर करते हुए दिखाई देंगे कि वे अविनाश को राशन दिलाने के लिए किसी भी निजी सामान की बलि नहीं देंगे.

‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो से जाहिर हुआ है कि अगले एपिसोड में घर के सदस्य मुश्किल स्थिति में नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें राशन के बदले ‘बलिदान’ करने के लिए कहा जाता है, जो फिलहाल जेल के कमरे में अविनाश के पास रखा हुआ है. कंटेस्टेंट ईशा सिंह भावुक होकर अपनी मां की शॉल को अग्निकुंड में डालती हुई दिखाई देंगी, जबकि अविनाश, जो उनके अच्छे दोस्त हैं, उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दे रहे हैं. आंखों में आंसू लिए ईशा कहती हैं, ‘मैं इससे छुटकारा पाना चाहती हूं और फिर इसे अग्निकुंड में डालकर खत्म कर देती हैं. फिर करणवीर आते हैं, जो कहते हैं कि वे अविनाश के किसी भी सामान को नष्ट करके उनके ईगो को संतुष्ट नहीं करेंगे.

जब कन्फेशन रूम में पहुंचीं शिल्पा शिरोडकर
करणवीर कहते हुए सुनाई देते हैं कि पर्सनल आइटम तो बहुत दूर की बात है, मैं इस आदमी के ईगो के लिए अपने पैर का नाखून भी सैक्रिफाइस नहीं करूंगा. भूखा रह लूंगा, लेकिन राशन नहीं मांगूंगा.’ इसके बाद, प्रोमो में जेल के साथी अविनाश और अरफीन खान को दिखाया जाता है, जो शो में अपने खेल के आधार पर घर के सदस्यों की रैंकिंग करते हैं. एक दूसरे सीन में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को कन्फेशन रूम में दिखाया गया है. उन्हें उनकी जवानी के दिनों के एआई वर्जन को दिखाया गया है.



Source link