नई दिल्ली. 90 के दशक में अनिल कपूर, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई सितारों संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं. इस रियालिटी शो के जरिए एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वापसी को तैयार हैं. शिल्पा शिरोडकर ने ‘भ्रष्टाचार’, ‘किशन कन्हैया’, ‘खुदा गवाह’, ‘गोपी किशन’, ‘बेवफा सनम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन शादी के बाद वो पति संग विदेश में सेटल हो गई थीं. अब 90 की चर्चित एक्ट्रेस इन दिनों फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
बिग बॉस 18 के घर में मौजूद एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शो के मंच से इंडस्ट्री में अपने कमबैक के बारे में बात करने को तैयार हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस शो में अपनी बहन नम्रता शिरोडकर और जीजा महेश बाबू के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई सीक्रेट नहीं है और इसलिए मुझे अपनी छवि की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं जैसी हूं शो पर भी वैसी ही रहूंगी’.
सलमान खान संग नहीं है बॉन्डिंग
इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान के बारे में भी बात की. बता दें, शिल्पा शिरोडकर सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं. इस बारे में वो कहती हैं कि उन दोनों के को-स्टार होने का उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि वो सलमान की दोस्त नहीं है. वो बस को-स्टार थे’. एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी सलमान खान के साथ कोई बॉन्डिंग नहीं है, हालांकि, उन्हें शो के जरिए एक्टर को बेहतर जानने का मौका मिलेगा.
बता दें, अभी तक शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर और टॉलीवुड के सुपरस्टार और एक्ट्रेस के बहनोई महेश बाबू ने अभीतक उनके शो का हिस्सा होने पर कोई कमेंट नहीं किया है और न ही कोई रिएक्शन दिया है.
Tags: Bigg boss, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 08:01 IST