नई दिल्ली. बिग बॉस 18 के घर में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं. इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प था. शो में ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टारकास्ट पहुंची थी. वीकेंड का वार में मल्लिका शेरावत और सलमान खान के बीच की जबरदस्त जुगलबंदी दिखी. दोनों ने रोमांटिक गाने पर डांस भी किया. साथ ही राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे थे.
बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट्स के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बाकी घरवालों को न चाहते हुए भी इसमें कूदना पड़ा. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर एक्टर अविनाश के साथ बहस करते दिखीं. इन दोनों की बहस घर में खाने को लेकर हुई थी. छोटी सी बात से शुरू हुई ये बहस धीरे-धीरे बढ़ते चली गई. दरअसल, अविनाश ने कॉफी छिपा दी थी जिसके बाद शिल्पा से उनकी बहस हुई.
बीच लड़ाई में कूदे करणवीर
इस मामले में कूदते हुए करणवीर ने उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने कॉफी क्यों छिपाई? इसपर वो अपनी सफाई में कहते हैं कि उन्होंने कॉफी छिपाई नहीं बल्कि वहां से हटाकर रखी ताकि सबको कॉफी मिल सके. इसपर जब शहजादा अविनाश को समझाने की कोशिश करते हैं तो वो उन्हें थाली का बैंगन तक कह जाते हैं जिसके बाद बात और बिगड़ जाती है.
आसिम रियाज को कॉपी करते हैं अविनाश
शहजादा ने अविनाश से लड़ते हुए कहा कि वो आसिम रियाज को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, बिग बॉस 13 के दौरान आसिमा रियाज भी एक लड़ाई के दौरान खुदको शीशे में देखते हुए हंसने लगे थे और अविनाश ने भी कुछ ऐसा ही किया था.
ऐलिस कौशिक-ईशा सिंह से हुई अविनाश की बहस
अविनाश मिश्रा की ऐलिस कौशिक और ईशा सिंह के साथ भी बहस हो जाती है. इस बहस के बीच ईशा वहां से चली जाती हैं. ऐलिस उन्हें बार-बार खाने के लिए बुलाती हैं, लेकिन वो पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं. हालांकि, बाद में ये तीनों सुलह कर लेते हैं.
सलमान ने चाहत पर कसा तंज
हाल ही में विवियन डिसेना और चाहत पांडे के बीच बहस छिड़ गई थी जिसके बाद एक्टर ने उनसे कहा था कि वो किसी का ऑर्डर नहीं लेते हैं. इस तरफ इशारा करते हुए सलमान खान ने चाहते पांडे का नाम लेते हुए कहा कि उनसे भगवान भी पर्मिशन लेते हैं.
कौन हुआ घर से बेघर?
वीकेंड के वार में इस सीजन का पहला एलिमिनेशन हुआ. 5 कंटेस्टेंट्स- मुस्कान बामने, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, गुणरत्न इस सीजन के पहले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन इनमें से किसी को भी इस बार घर से बेघर नहीं होना पड़ा. पहले एलिमिनेशन में घर से बेघर होने वाला गधा गधराज है जिस वजह से कोई भी इंसान घर से बाहर नहीं होता है.
Tags: Bigg boss, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 08:25 IST