नई दिल्ली. बिग बॉस 18 के हर बीतते एपिसोड के साथ शो में रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. इस हफ्ते के लिए वीकेंड का वार की वोटिंग की शुरुआत हो गई है. शो का प्रोमो सामने आने के बाद से फैंस रविवार के एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हैं. इस बार सलमान खान की जगह फराह खान शो के होस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं. वो होस्ट बनकर सभी घरवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं. फराह खान ने ईशा सिंह के साथ ही रजत दलाल की भी खूब क्लास लगाई.
करणवीर मेहरा को टारगेट करने के लिए फराह खान ने ईशा सिंह को फटकार लगाते हुए करण की तुलना बिग बॉस13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कंपेयर किया. बता दें, विग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को अक्सर टारगेट किया जाता था. फराह कहती हैं, ‘ईशा अगर करण ने ये कमेंट आप में से किसी के लिए किया होता तो पूरा घर नीचे आ जाता’. इसके साथ ही फराह खान ने कहा कि बिग बॉस के इस सीजन में सब करण के ही बारे में बात करते रहते हैं.