घरवालों ने किया ‘वक्त’ को नाराज, बिग बॉस ने सुनाई कड़ी सजा, करणवीर-अविनाश में छिड़ी बहस तो विवियन का भी चढ़ा पारा

नई दिल्ली. बिग बॉस 18 का शानदार आगाज हो गया है. रविवार को प्रीमियर के बाद 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली. बीते मंगलवार यानी 8 अक्टूबर की रात को टेलीकास्ट हुआ एपिसोड भी काफी धमाकेदार था. एक तरफ शो में जहां 3 कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई, वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने एक ऐलान से पूरा गेम पलट दिया. साथ ही जेल में बंद हेमा शर्मा और तजिंदर बग्गा को खास पावर मिलती है. राशन टास्क के बाद पूरे घर का माहौल काफी गर्म हो जाता है जिसे गधराज अपने हंसी-मजाक से लाइट करने की कोशिश करते हैं.

बीते रात के एपिसोड की शुरुआत में हेमा शर्मा बिग बॉस से जेल से बाहर निकालने की गुहार लगाती हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जाती है. बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाकर एक ऐलान करते हैं. वो कहते हैं कि सभी घरवालों ने ‘वक्त’ को खुश करने की शर्तों का पालन नहीं किया जिसके चलते वक्त उनसे नाराज हो गया है और अब सभी को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी.

आधे से कम हुआ राशन
वक्त को नाराज करने की सजा देते हुए बिग बॉस ने घरवालों के इस हफ्ते का राशन आधे से भी कम कर दिया है. पहले जहां उन्हें इस हफ्ते के लिए 16 डब्बे राशन मिलना था, वहीं अब उन्हें सिर्फ 6 डब्बे ही मिले हैं और इसमें उन्हें पूरा हफ्ता काटना है.

विवियन का चढ़ा पारा
बिग बॉस के राशन कटौती के फैसले के बाद करणवीर और अरफीन खान में बहस छिड़ जाती है. अरफीन एक्टर से कहती हैं कि उन्हें उनके साथ मिलकर टास्क करना चाहिए थे, जिसपर करण ने जवाब दिया कि उन्हें सामने आकर टास्क करना चाहिए था. इस बहस में अविनाश और विवियन भी कूद पड़ते हैं और चारों के बीच जमकर बहस होती है.



Source link