‘बॉयफ्रेंड न होने की…’, चाहत पांडे ने डंडे से की विवियन डिसेना की पिटाई, अविनाश का चढ़ा पारा, सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली.  ‘बिग बॉस’ के हर एपिसोड के साथ शो में रोमांच लगातार बढ़ते जा रहा है. बीते एपिसोड में बिग बॉस 18 के घर में एक टास्क हुआ जिसने सभी घरवालों को एक-दूसरे के खिलाफ कर दिया. घर के सभी सदस्यों को दो टीमों में बांटा गया और फिर टास्क की शुरुआत हुई, लेकिन चाहत पांडे और घर में न्यू एंट्री लेने वाली कशिश कपूर कोई पार्टनर न मिलने की वजह से अकेली रह गईं. चाहत और खुशी को वार्डन का रोल निभाना पड़ा जिस वजह से चाहत पांडे पर विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा का गुस्सा फूट पड़ा.

बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को दो गुटों में बांट दिया गया. सभी लड़कियों को एक हॉस्टल और लड़कों को दूसरे हॉस्टल में रखा गया. खुशी कपूर और चाहत पांडे को वार्डन के तौर पर दोनों ग्रुप को एक-दूसरे से मिलने से रोकना था. जब चाहत ने वार्डन बनते हुए विवियन डिसेना पर डंडे बरसाए तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.

अविनाश ने सुनाई खरी-खोटी
बाकी घरवालों ने भी चाहत पर आरोप लगाए कि वो सबको डंडे से कुछ ज्यादा जोर से मार रही हैं. जब एक्ट्रेस ने विवियन को डंडे से मारा तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चाहत बॉयफ्रेंड न होने की चिढ़चिढ़ाहट निकाल रही हैं. वहीं अविनाश कहते हैं कि वो दो साल उनके साथ काम कर चुके हैं और जानते हैं कि वो कितना नीचे गिर सकती हैं.

‘टाइम गॉड’ टाइटल के लिए हुई लड़ाई
टास्क के दौरान बहस छिड़ने के बाद चाहत ने विवियन औऱ उनकी पार्टनर ईशा को टास्क से डिस्क्वालिफाई कर दिया. शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल टास्क जीतकर ‘टाइम गॉड’ टाइटल के हकदार बन जाते हैं. इससे पहले विवयन इस टाइटल के हकदार थे और उनसे पहले ये टाइटल हाल ही में घर से बेघर हुए अरफीन खान के पास था.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:02 IST

Source link